ETV Bharat / state

जेल से संचालित हो रहा रहा था ब्राउन शुगर का धंधा, दो तस्कर गिरफ्तार - BROWN SUGAR SMUGGLING IN SERAIKELA

सरायकेला में आदित्यपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार किया.

two-brown-sugar-smugglers-arrested-in-seraikela
ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार (ETV BHARA)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 27, 2024, 2:49 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के ब्राउन शुगर हब के रूप में कुख्यात मुस्लिम बस्ती में आदित्यपुर पुलिस ने एक बार फिर दबिश दी है. इस दौरान पुलिस ने दो ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके ठिकाने पर से ब्राउन शुगर और नकद रुपए बरामद किए गए हैं.

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया ने बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी. सूचना में बताया गया था कि मंगलवार को आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में सुबह छह बजे से नौ बजे के बीच दो ब्राउन शुगर तस्कर ब्राउन शुगर की खरीद-फरोख्त में लगे हुए थे.

जानकारी देते एसडीपीओ (ETV BHARAT)

इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें पुलिस ने आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी मोहम्मद सारिक और सरताज अंसारी नामक दो युवकों को धर दबोचा. पुलिस ने मौके से कुल 29.25 ग्राम ब्राउन शुगर, 89,700 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जेल से चल रहा था ब्राउन शुगर का धंधा

एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि जेल में बंद ब्राउन शुगर तस्कर सद्दाम खान के कहने पर दोनों आरोपी ब्राउन शुगर बेच रहे थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ब्राउन शुगर नहीं बेचने पर सद्दाम खान द्वारा जेल से उन दोनों को धमकी दी जा रही थी. पुलिस द्वारा गठित किए गए छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर रणजीत सिंह, राग कुमार सिंह, जय राज सोनी, राहुल सिंह, समा लकड़ा समेत सशस्त्र बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें: सरायकेला में 22.68 लाख रुपये का ब्राउन शुगर बरामद, कुख्यात ड्रग तस्कर डॉली का बेटा और एक महिला गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: कौन है ब्राउन शुगर तस्करी का किंग? गिरफ्तार तस्करों ने किया कई खुलासे

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के ब्राउन शुगर हब के रूप में कुख्यात मुस्लिम बस्ती में आदित्यपुर पुलिस ने एक बार फिर दबिश दी है. इस दौरान पुलिस ने दो ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके ठिकाने पर से ब्राउन शुगर और नकद रुपए बरामद किए गए हैं.

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया ने बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी. सूचना में बताया गया था कि मंगलवार को आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में सुबह छह बजे से नौ बजे के बीच दो ब्राउन शुगर तस्कर ब्राउन शुगर की खरीद-फरोख्त में लगे हुए थे.

जानकारी देते एसडीपीओ (ETV BHARAT)

इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें पुलिस ने आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी मोहम्मद सारिक और सरताज अंसारी नामक दो युवकों को धर दबोचा. पुलिस ने मौके से कुल 29.25 ग्राम ब्राउन शुगर, 89,700 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जेल से चल रहा था ब्राउन शुगर का धंधा

एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि जेल में बंद ब्राउन शुगर तस्कर सद्दाम खान के कहने पर दोनों आरोपी ब्राउन शुगर बेच रहे थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ब्राउन शुगर नहीं बेचने पर सद्दाम खान द्वारा जेल से उन दोनों को धमकी दी जा रही थी. पुलिस द्वारा गठित किए गए छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर रणजीत सिंह, राग कुमार सिंह, जय राज सोनी, राहुल सिंह, समा लकड़ा समेत सशस्त्र बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें: सरायकेला में 22.68 लाख रुपये का ब्राउन शुगर बरामद, कुख्यात ड्रग तस्कर डॉली का बेटा और एक महिला गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: कौन है ब्राउन शुगर तस्करी का किंग? गिरफ्तार तस्करों ने किया कई खुलासे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.