रांची: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 6,112 नए मामले पाए गए. शनिवार को झारखंड में कोरोना से 141 लोगों की जान चली गई. अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 61,195 हो गई है.
![corona-tracker-of-jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11692769_img2.jpg)
शनिवार को रांची में 836 मरीज, जमशेदपुर में 33 मरीज, हजारीबाग में 371 मरीज, पलामू में 433 मरीज, बोकारो में 729, दुमका में 33, गढ़वा में 170, गिरिडीह में 259 मरीज, गोड्डा में 61, गुमला में 167 मरीज, कोडरमा में 197, देवघर में 189 मरीज, लातेहार में 135 मरीज, रामगढ़ में 234 मरीज, चाईबासा में 243 मरीज, धनबाद में 172 मरीज, खूंटी में 185 मरीज मिले हैं.
![corona-tracker-of-jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11692769_iimg1.jpg)
32,84,838 लोगों को दी गई वैक्सीन
शनिवार को 27,475 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 32,84,838 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 27,14,227 लोगों को पहला डोज और 5,70,611 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.
![corona-tracker-of-jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11692769_iimg1.jpg)
अब तक 3,756 लोगों की गई जान
राज्य में अब तक कुल 3,756 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 141 लोगों की जान गई है. वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट गिरकर 76.98% पर पहुंच गया है.