रांची: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 5,152 नए मामले पाए गए. राजधानी रांची में सबसे अधिक 1,609 केस आए हैं. शनिवार को झारखंड में कोरोना से 110 लोगों की जान चली गई. अब राज्य में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 45,592 हो गई है. केवल रांची में संक्रमित मरीजों की संख्या 15613 हो गई है.
शनिवार को जमशेदपुर में 570 मरीज, बोकारो में 305, धनबाद में 174 मरीज, दुमका में 106, गढ़वा में 140 मरीज, गिरिडीह में 109 मरीज, गोड्डा में 137 मरीज, गुमला में 160 मरीज, हजारीबाग में 190 मरीज, खूंटी में 116 मरीज, कोडरमा में 212, लातेहार में 215 मरीज, पलामू में 168 मरीज, रामगढ़ में 262 मरीज, चाईबासा में 121 मरीज मिले हैं.
29,65,279 लोगों को दी गई वैक्सीन
शनिवार को 29,763 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 29,65,279 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 25,51,023 लोगों को पहला डोज और 4,14,256 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.
अब तक 1,888 लोगों की गई जान
राज्य में अब तक कुल 1,888 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 110 लोगों की जान गई है. वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट गिरकर 75.75% पर पहुंच गया है.