ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Updates: 8 फरवरी को झारखंड में कोरोना के 264 नए मरीज मिले, एक की मौत - Jharkhand Latest News

झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार अब बेहद कम हो गयी है. मंगलवार, 8 फरवरी को 264 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, 412 संक्रमित रिकवर भी हुए हैं. वहीं, मंगलवार को धनबाद में 1 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. जिसके बाद झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घट कर 2272 रह गयी है. वहीं झारखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 5314 पर पहुंच गया है.

Jharkhand Corona Updates
3 फरवरी को मिले झारखंड में कोरोना के 264 नए मरीज
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 11:10 AM IST

रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार अब बेहद कम हो गयी है, राज्य में हर दिन नए केस मिलने की संख्या कम होती जा रही है. मंगलवार, 8 फरवरी को राज्य में 49,883 सैंपल की जांच में 264 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, 412 संक्रमित रिकवर भी हुए हैं. वहीं, मंगलवार को धनबाद में 1 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. जिसके बाद झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घट कर 2272 रह गयी है. वहीं झारखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 5314 पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें : चतरा में फूड प्वाइजनिंग से 400 लोग बीमार, तिलक समारोह में भोजन करने के बाद बिगड़ी तबीयत



राज्य के 18 जिलों में मिले नए संक्रमित : झारखंड में मंगलवार, 8 फरवरी को 24 में से 18 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. गढ़वा,गिरिडीह, जामताड़ा,कोडरमा,साहिबगंज और सिमडेगा ऐसे 06 जिले हैं, जहां कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला है. 8 फरवरी 2022 को जहां-जहां नए केस मिले हैं, उसमें सबसे ज्यादा, 111 नए केस पूर्वी सिंहभूम में मिले हैं. उसके बाद रांची में 38 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.


8 फरवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिले : स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम में 111, रांची में 38, लातेहार में 29, पाकुड़ में 20, गोड्डा में 14, चतरा और धनबाद में 8-8, दुमका और पलामू में 7-7, हजारीबाग और बोकारो में 4-4, देवघर और पश्चिमी सिंहभूम में 3-3, लोहरदगा, रामगढ़ और सरायकेला में 2-2, और गुमला और खूंटी में 1 नए कोरोना केस मिले हैं.

अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों का हाल
शहरनए संक्रमित
जमशेदपुर111
रांची38
पश्चिमी सिंहभूम03
गोड्डा14
गुमला01
देवघर03
कोडरमा00
धनबाद08
बोकारो04
गिरिडीह00
चतरा08
जामताड़ा00
दुमका07
सिमडेगा00
लोहरदगा02
पलामू07
रामगढ़02
गढ़वा00
हजारीबाग04
पाकुड़20
लातेहार29
साहिबगंज00
खूंटी01
सरायकेला02



कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड : झारखंड में मिल रहे नए कोरोना केस की रफ्तार काफी कम चुकी है, इसके साथ ही अच्छी रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति लगातार सुधर रही है और यह सभी मानकों पर देश के राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.08% है, वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 822.73 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 98.24% और मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.

रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार अब बेहद कम हो गयी है, राज्य में हर दिन नए केस मिलने की संख्या कम होती जा रही है. मंगलवार, 8 फरवरी को राज्य में 49,883 सैंपल की जांच में 264 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, 412 संक्रमित रिकवर भी हुए हैं. वहीं, मंगलवार को धनबाद में 1 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. जिसके बाद झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घट कर 2272 रह गयी है. वहीं झारखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 5314 पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें : चतरा में फूड प्वाइजनिंग से 400 लोग बीमार, तिलक समारोह में भोजन करने के बाद बिगड़ी तबीयत



राज्य के 18 जिलों में मिले नए संक्रमित : झारखंड में मंगलवार, 8 फरवरी को 24 में से 18 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. गढ़वा,गिरिडीह, जामताड़ा,कोडरमा,साहिबगंज और सिमडेगा ऐसे 06 जिले हैं, जहां कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला है. 8 फरवरी 2022 को जहां-जहां नए केस मिले हैं, उसमें सबसे ज्यादा, 111 नए केस पूर्वी सिंहभूम में मिले हैं. उसके बाद रांची में 38 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.


8 फरवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिले : स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम में 111, रांची में 38, लातेहार में 29, पाकुड़ में 20, गोड्डा में 14, चतरा और धनबाद में 8-8, दुमका और पलामू में 7-7, हजारीबाग और बोकारो में 4-4, देवघर और पश्चिमी सिंहभूम में 3-3, लोहरदगा, रामगढ़ और सरायकेला में 2-2, और गुमला और खूंटी में 1 नए कोरोना केस मिले हैं.

अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों का हाल
शहरनए संक्रमित
जमशेदपुर111
रांची38
पश्चिमी सिंहभूम03
गोड्डा14
गुमला01
देवघर03
कोडरमा00
धनबाद08
बोकारो04
गिरिडीह00
चतरा08
जामताड़ा00
दुमका07
सिमडेगा00
लोहरदगा02
पलामू07
रामगढ़02
गढ़वा00
हजारीबाग04
पाकुड़20
लातेहार29
साहिबगंज00
खूंटी01
सरायकेला02



कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड : झारखंड में मिल रहे नए कोरोना केस की रफ्तार काफी कम चुकी है, इसके साथ ही अच्छी रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति लगातार सुधर रही है और यह सभी मानकों पर देश के राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.08% है, वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 822.73 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 98.24% और मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.