ETV Bharat / state

जेटीयू में बीटेक के पाठ्यक्रम में शामिल होगा कोरोना संक्रमण, तैयारी में हैं विवि प्रबंधन

रांची स्थित झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने बीटेक डिप्लोमा के पाठ्यक्रम में कोरोना महामारी को शामिल करने का निर्णय लिया है. इसी सत्र से बीटेक डिप्लोमा के फर्स्ट सेमेस्टर में इनवायरमेंटल साइंस में शामिल किया जाएगा.

Corona infection will be included in BTech course in JTU
जेटीयू में बीटेक के पाठ्यक्रम में शामिल होगा कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 7:34 PM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना महामारी के कारण हाहाकार मचा है. इस महामारी की भयावहता को देखते हुए झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी(जेटीयू) ने इसी सत्र से बीटेक डिप्लोमा के फर्स्ट सेमेस्टर में इनवायरमेंटल साइंस विषय में कोरोना पर एक टॉपिक शामिल करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ेंःरांची: झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल का गठन, विद्यार्थियों को मिलेगा रोजगार

राज्य के लोग कोरोना महामारी के कारण परेशान है. इस महामारी को देखते हुए शिक्षण संस्थानों की ओर से ऑनलाइन पठन-पाठन जारी हैं, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य खराब नहीं हो. रांची विश्वविद्यालय सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन ही पठन-पाठन संचालित किए जा रहे हैं. वहीं, झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों तक पठन-पाठन से जुड़ी सामग्री पहुंची जा रही है. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रदीप मिश्र ने बताया कि इसी सत्र से विद्यार्थियों के बीटेक डिप्लोमा के फर्स्ट सेमेस्टर में कोरोना पर एक टॉपिक शामिल करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि फर्स्ट सेमेस्टर के इनवायरमेंटल साइंस के सिलेबस में कोरोना को शामिल किए जाने को लेकर सिलेबस में फेरबदल करने की तैयारी की जा रही है.

विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवनों में बरती जा रही है सावधानी

रांची विश्वविद्यालय और डीएसपीएमयू अब 29 अप्रैल तक पूरी तरह बंद रहेगी. इससे पहले दोनों विश्वविद्यालयों ने 24 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा की थी. इसके साथ ही कॉलेज और विश्वविद्यालयों ने कैंपस में विद्यार्थियों की गतिविधियों पर रोक लगा दी हैं. कॉलेज के प्रशासनिक काम निपटाने के लिए रोस्टर के तहत शिक्षकों को बुलाया जा रहा हैं, ताकि कोरोना संक्रमण का फैलाव नहीं हो सके.

रांचीः झारखंड में कोरोना महामारी के कारण हाहाकार मचा है. इस महामारी की भयावहता को देखते हुए झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी(जेटीयू) ने इसी सत्र से बीटेक डिप्लोमा के फर्स्ट सेमेस्टर में इनवायरमेंटल साइंस विषय में कोरोना पर एक टॉपिक शामिल करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ेंःरांची: झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल का गठन, विद्यार्थियों को मिलेगा रोजगार

राज्य के लोग कोरोना महामारी के कारण परेशान है. इस महामारी को देखते हुए शिक्षण संस्थानों की ओर से ऑनलाइन पठन-पाठन जारी हैं, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य खराब नहीं हो. रांची विश्वविद्यालय सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन ही पठन-पाठन संचालित किए जा रहे हैं. वहीं, झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों तक पठन-पाठन से जुड़ी सामग्री पहुंची जा रही है. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रदीप मिश्र ने बताया कि इसी सत्र से विद्यार्थियों के बीटेक डिप्लोमा के फर्स्ट सेमेस्टर में कोरोना पर एक टॉपिक शामिल करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि फर्स्ट सेमेस्टर के इनवायरमेंटल साइंस के सिलेबस में कोरोना को शामिल किए जाने को लेकर सिलेबस में फेरबदल करने की तैयारी की जा रही है.

विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवनों में बरती जा रही है सावधानी

रांची विश्वविद्यालय और डीएसपीएमयू अब 29 अप्रैल तक पूरी तरह बंद रहेगी. इससे पहले दोनों विश्वविद्यालयों ने 24 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा की थी. इसके साथ ही कॉलेज और विश्वविद्यालयों ने कैंपस में विद्यार्थियों की गतिविधियों पर रोक लगा दी हैं. कॉलेज के प्रशासनिक काम निपटाने के लिए रोस्टर के तहत शिक्षकों को बुलाया जा रहा हैं, ताकि कोरोना संक्रमण का फैलाव नहीं हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.