रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 22 नए मरीजों की पहचान हुई है. साथ ही 24 घंटे में 29 संक्रमितों ने कोरोना को मात भी दी है. वर्तमान में झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 302 पर पहुंच गई है.
ईद की वजह से कम हुई टेस्टिंग: झारखंड में पिछले 24 घंटे में ईद की वजह से कोरोना सैंपल की जांच कम हुई है. कुल 2239 संभावित कोरोना मरीजों की जांच में 22 नए मरीजों की पहचान की गई है. इनमें सबसे ज्यादा 12 कोरोना संक्रमित जमशेदपुर में मिले हैं, जबकि रांची में सात कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, खूंटी में एक और धनबाद में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं.
29 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ: पिछले 24 घंटे में 29 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं.जिनमें तीन मरीज धनबाद में, आठ मरीज जमशेदपुर में, एक मरीज कोडरमा में, एक रामगढ़ और 16 कोरोना संक्रमित रांची के हैं, जिन्होंने कोरोना माहामारी के खिलाफ जंग जीत ली है. 29 कोविड 19 संक्रमितों के ठीक होने के बावजूद अभी भी राज्य में 302 एक्टिव केस हैं.
झारखंड में कोरोना के सबसे अधिक मामले रांची मेंः जिसमें सबसे अधिक 72 कोरोना संक्रमित रांची में हैं, जमशेदपुर में 65 कोरोना एक्टिव केस हैं, धनबाद में नौ, कोडरमा में दो, रामगढ में पांच एक्टिव केस वर्तमान में हैं. इसी तरह बोकारो में 11 एक्टिव केस, चतरा में एक, देवघर में 33, गढ़वा में पांच, गिरिडीह में आठ, गोड्डा में सात, गुमला में 12, हजारीबाग में सात, खूंटी में तीन, लातेहार में 11, लोहरदगा में 32, पाकुड़ में दो, पलामू में सात, पश्चिमी सिंहभूम में 10 कोरोना संक्रमित मरीज हैं.
ये जिले अभी तक हैं कोरोना मुक्त: झारखंड का सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, साहिबगंज, जामताड़ा और दुमका ऐसे पांच जिले हैं जहां कोरोना के एक्टिव केस नहीं हैं.
कोरोना इंडिकेटर्स पर झारखंड: राज्य में लगातार नए कोरोना संक्रमित की पहचान होने की वजह से सेवन डेज डबलिंग रेट 582145 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट अभी भी 98.72% है. मोर्टेलिटी रेट 1.20% है. सरकारी आंकड़े के अनुसार राज्य में अब तक चार लाख, 43 हजार, 127 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें से चार लाख, 37 हजार, 492 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं. अब तक 5333 लोगों की मौत झारखंड में कोरोना की वजह से हुई है.