रांची: कोरोना संक्रमण का कहर चार महीने से पूरे देश सहिता झारखंड में भी जारी है. झारखंड में लगातार इसका संक्रमण बढ़ रहा है और यह धीरे-धीरे सरकारी दफ्तरों में दस्तक देने लगा है, जिससे दफ्तर के स्टाफ भी संक्रमित पाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-अभिनेता सुशांत सिंह की मौत मामले पर सरयू राय का ट्वीट, कहा- पुलिस हत्यारों के सिंडिकेट को बचा रही
रजिस्ट्री ऑफिस को सेनेटाइजेशन कर सील कर दिया गया
रांची के हिनू रजिस्ट्री ऑफिस के बाद अब कचहरी चौक स्थित जिला निबंधन कार्यालय में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है. जिला निबंधन कार्यालय में काम करने वाले एक कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसके बाद रजिस्ट्री ऑफिस को सेनेटाइजेशन कर सील कर दिया गया है. पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जिला निबंधन कार्यालय में जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कार्य कुछ दिनों के लिए बंद रहेगा.