रांचीः कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी रांची के बाजारों में रियलिटी चेक किया है कि क्या वाकई में लोग कोरोना से डर रहे है. इस महामारी से भयभीत है, लेकिन यह सवाल बनकर ही रह गया. दरअसल, कोरोना को लेकर जिस कदर वर्ष 2020 में जो जागरूकता नजर आ रहा था. वह स्थिति 2021 में नहीं है.
ये भी पढ़ें-लालपुर चौक सब्जी मंडी में कोरोना को लेकर कितने संवेदनशील हैं लोग, यहां जानिए
कोरोना के दूसरे लहर से लोग बाकीव तो है, लेकिन इस महामारी से डरने के बजाय लोग लापरवाह होते जा रहे हैं. बाजारों में भीड़ है. रोज की तरह लोग बाजार में पहुंच रहे हैं. विक्रेता खरीदार सभी की उपस्थिति बाजार में दिख रही है, लेकिन कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन है उसका पालन लोग करते नहीं दिख रहे हैं. मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. इसके बावजूद लोग प्रॉपर तरीके से मास्क नहीं पहन रहे हैं.
रियलिटी चेक में राजधानी के लोग फेल
पड़ताल के दौरान हमारी टीम ने कई लोगों से बातचीत भी की है. इस दौरान कई लोग जागरूक दिखे. तो कई लोग बिल्कुल ही लापरवाह. कुछ लोग तो कैमरे देखकर मास्क लग रहे. जब उनसे पूछा गया कि आप इतने लापरवाह कैसे हो सकते हैं? तब उन्होंने कहा कि दिन भर मास्क लगाकर ही रहते हैं. लोग सवालों का जवाब देने की बजाय बहाना करते दिखे. कुल मिलाकर कहे, तो ईटीवी भारत की रियलिटी चेक में राजधानी रांची के लोग फेल हो गए. हालांकि, कुछ कुछ महिला सब्जी विक्रेता काफी जागरूक भी दिखी और उन्होंने लोगों से मास्क पहने की अपील भी की. हम अपने चैनल के माध्यम से लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि, लोग इस महामारी से निजात पा सके और इसके फैलाव को रोका जा सके. 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी यह आवश्यक है.