ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Updates: बुधवार को झारखंड में कोरोना के महज 47 नए मामले, एक्टिव केस 566

झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं. बुधवार, 23 फरवरी को राज्य में महज 47 नए केस मिले हैं. वहीं 105 लोग ठीक भी हुए हैं. अब झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घटकर 566 रह गई है.

Corona Update
Corona Update
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 6:47 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. बुधवार, 23 फरवरी को 43,011 सैंपल की जांच में 47 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 101 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. बुधवार को राज्य के 11 जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. अब झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घटकर 566 रह गई है.

इसे भी पढ़ें: IND vs SL: हसरंगा दोबारा कोरोना पॉजिटिव, भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर


इन जिलों में नहीं मिला कोई नया केस: राज्य में बुधवार 23 फरवरी को 24 में से 13 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. देवघर, धनबाद, गुमला, जामताड़ा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, साहिबगंज, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम ऐसे 11 जिले हैं, जहां कोई नया कोरोना केस नहीं मिला है. बुधवार को जिन जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं, उसमें सबसे ज्यादा यानी 14 नए केस रांची में मिले हैं.

किस जिले में कितने नए केस मिले: स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रांची में 14, चतरा में 7, बोकारो और खूंटी में 5-5, गढ़वा में 4, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा और पलामू में 2-2 और पूर्वी सिंहभूम, दुमका, गोड्डा और रामगढ़ में 1-1 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों का हाल
शहरनए संक्रमित
पूर्वी सिंहभूम01
रांची14
पश्चिमी सिंहभूम00
गोड्डा01
गुमला00
देवघर00
कोडरमा02
धनबाद00
बोकारो05
गिरिडीह02
चतरा07
जामताड़ा00
दुमका01
सिमडेगा00
लोहरदगा00
पलामू02
रामगढ़01
गढ़वा04
हजारीबाग02
पाकुड़00
लातेहार00
साहिबगंज00
खूंटी05
सरायकेला00


कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के बाद लगातार बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति काफी बेहतर हो गई है और यह सभी मानकों पर देश के राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.01% है, वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 5512.08 दिनों का हो गया है. झारखंड में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate in Jharkhand) 98.64% और मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. बुधवार, 23 फरवरी को 43,011 सैंपल की जांच में 47 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 101 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. बुधवार को राज्य के 11 जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. अब झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घटकर 566 रह गई है.

इसे भी पढ़ें: IND vs SL: हसरंगा दोबारा कोरोना पॉजिटिव, भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर


इन जिलों में नहीं मिला कोई नया केस: राज्य में बुधवार 23 फरवरी को 24 में से 13 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. देवघर, धनबाद, गुमला, जामताड़ा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, साहिबगंज, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम ऐसे 11 जिले हैं, जहां कोई नया कोरोना केस नहीं मिला है. बुधवार को जिन जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं, उसमें सबसे ज्यादा यानी 14 नए केस रांची में मिले हैं.

किस जिले में कितने नए केस मिले: स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रांची में 14, चतरा में 7, बोकारो और खूंटी में 5-5, गढ़वा में 4, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा और पलामू में 2-2 और पूर्वी सिंहभूम, दुमका, गोड्डा और रामगढ़ में 1-1 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों का हाल
शहरनए संक्रमित
पूर्वी सिंहभूम01
रांची14
पश्चिमी सिंहभूम00
गोड्डा01
गुमला00
देवघर00
कोडरमा02
धनबाद00
बोकारो05
गिरिडीह02
चतरा07
जामताड़ा00
दुमका01
सिमडेगा00
लोहरदगा00
पलामू02
रामगढ़01
गढ़वा04
हजारीबाग02
पाकुड़00
लातेहार00
साहिबगंज00
खूंटी05
सरायकेला00


कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के बाद लगातार बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति काफी बेहतर हो गई है और यह सभी मानकों पर देश के राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.01% है, वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 5512.08 दिनों का हो गया है. झारखंड में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate in Jharkhand) 98.64% और मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.