ETV Bharat / state

Corona Blast In Jharkhand High Court: 100 न्यायिक कर्मचारी संक्रमित

झारखंड हाई कोर्ट में कोरोना विस्फोट हुआ है. हाई कोर्ट के 100 न्यायिक कर्मचारी संक्रमित हुए हैं. इसको लेकर हाई कोर्ट प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अभी फिलहाल एक सप्ताह सिर्फ महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई होगी.

corona-blast-in-jharkhand-high-court-100-judicial-workers-infected
झारखंड हाई कोर्ट
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 10:47 PM IST

रांचीः झारखंड हाई कोर्ट में कोरोना विस्फोट हुआ है. झारखंड हाई कोर्ट में कोविड-19 संक्रमण की संख्या खतरनाक रूप से बढ़ रही है. संक्रमित कर्मचारियों की संख्या 100 के पार चला गया है. ऐसी स्थिति को देखते हुए हाई कोर्ट प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अभी फिलहाल एक सप्ताह सिर्फ महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का खौफः झारखंड सचिवालय में फाइल छूने से डरते हैं अधिकारी-कर्मचारी

हाई कोर्ट में कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट प्रशासन के आदेशानुसार हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर ने पत्र जारी किया है. इस पत्र में बताया गया है कि 17 जनवरी तक सिर्फ अत्यंत जरूरी या सिर्फ महत्वपूर्ण मामले पर ही सुनवाई की जाएगी. इस बाबत सभी अधिवक्ताओं को यह जानकारी दे दी गई है कि वो अत्यंत जरूरी मामले की जानकारी ईमेल के माध्यम से हाई कोर्ट को देंगे. हाई कोर्ट उस मामले पर विचार करते हुए, उस मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश देगी. आदेश के बाद मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा.

झारखंड हाई कोर्ट प्रशासन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि अग्रिम जमानत याचिका, जमानत याचिका, अन्य जमानत याचिका, सस्पेंशन से संबंधित याचिका एवं अन्य महत्वपूर्ण याचिका पर ही फिलहाल एक सप्ताह सुनवाई होगी. आगे कोविड-19 की स्थिति पर विचार करने के बाद निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल 17 जनवरी तक के लिए यह आदेश जारी किया गया है. बता दें कि झारखंड के सरकारी दफ्तर तक कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. पिछले दिनों सीएम हाउस में भी कई कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए.

रांचीः झारखंड हाई कोर्ट में कोरोना विस्फोट हुआ है. झारखंड हाई कोर्ट में कोविड-19 संक्रमण की संख्या खतरनाक रूप से बढ़ रही है. संक्रमित कर्मचारियों की संख्या 100 के पार चला गया है. ऐसी स्थिति को देखते हुए हाई कोर्ट प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अभी फिलहाल एक सप्ताह सिर्फ महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का खौफः झारखंड सचिवालय में फाइल छूने से डरते हैं अधिकारी-कर्मचारी

हाई कोर्ट में कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट प्रशासन के आदेशानुसार हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर ने पत्र जारी किया है. इस पत्र में बताया गया है कि 17 जनवरी तक सिर्फ अत्यंत जरूरी या सिर्फ महत्वपूर्ण मामले पर ही सुनवाई की जाएगी. इस बाबत सभी अधिवक्ताओं को यह जानकारी दे दी गई है कि वो अत्यंत जरूरी मामले की जानकारी ईमेल के माध्यम से हाई कोर्ट को देंगे. हाई कोर्ट उस मामले पर विचार करते हुए, उस मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश देगी. आदेश के बाद मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा.

झारखंड हाई कोर्ट प्रशासन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि अग्रिम जमानत याचिका, जमानत याचिका, अन्य जमानत याचिका, सस्पेंशन से संबंधित याचिका एवं अन्य महत्वपूर्ण याचिका पर ही फिलहाल एक सप्ताह सुनवाई होगी. आगे कोविड-19 की स्थिति पर विचार करने के बाद निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल 17 जनवरी तक के लिए यह आदेश जारी किया गया है. बता दें कि झारखंड के सरकारी दफ्तर तक कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. पिछले दिनों सीएम हाउस में भी कई कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.