रांचीः दक्षिण पूर्व रेलवे के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त डीबी कसार के निर्देश पर रांची, खड़गपुर, आद्रा और चक्रधरपुर आदि रेलमंडल में 23 अप्रैल से कैंपेन फॉर रिवर्स चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान यात्रियों को कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः20 मई से चलेगी भारत दर्शन ट्रेन, आईआरसीटीसी ने दी जानकारी
इस अभियान के तहत रेलवे परिसर और रेलवे स्टेशनों के आसपास स्थित गांव एवं कस्बों में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. रांची रेल मंडल क्षेत्र में हटिया-ओरगा रेलखंड, रांची-टोरी रेलखंड, रांची-मुरी-रामगढ़ रेलखंड और रांची-मुरी-चांडिल रेलखंड पर स्थित 45 छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों और आसपास के गांव-कस्बों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जागरुकता अभियान आरपीएफ रांची पोस्ट के प्रशांत यादव के नेतृत्व में चलाया जा रहा है. इस अभियान में निरीक्षक सुनीता पन्ना, एसआर कुजुर और इम्तियाज अंसारी शामिल है.
मास्क और सेनिटाइजर का वितरण
अभियान के दौरान लोगों को मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाये रखने आदि जानकारियां दी जा रहीं हैं. इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, सेनिटाइजर और अन्य जरूरी सामान का वितरण भी किया जाता है.