रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रिम्स में इलाजरत लालू यादव की एक तस्वीर वायरल हुई है. इसमें लालू यादव फोन पर बात करते दिख रहे हैं, जबकि उनके सामने वाली कुर्सी पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बैठे हैं. दूसरी तरफ फिरोजी रंग के कुर्ते में कांग्रेस नेता आलमगीर आलम बैठे हैं. इसके अलावा चेक शर्ट में एक और शख्स बैठे हुए हैं.
तस्वीर के वायरल होने के बाद न सिर्फ लालू की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि जेल मैनुअल के उल्लंघन की भी बात सामने आ रही है. सबसे बड़ा सवाल है कि जब लालू यादव एक सजायाफ्ता के रूप में रिम्स में इलाज करा रहे हैं, फिर कैसे फोन पर बात कर सकते हैं. दूसरा सबसे बड़ा सवाल है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी उनके सामने बैठे हुए हैं.
इसे लेकर ईटीवी भारत की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से फोन पर बात की गयी. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रिम्स में उनका हर्निया का ऑपरेशन हुआ है और डॉक्टरों की सलाह पर वह कॉरिडोर में टहल रहे थे. इसी दौरान उन्हें लालू यादव बैठे नजर आए, जहां वह उनका हालचाल पूछने के लिए चले गए. यह पूछे जाने पर कि आप राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हैं और आपके सामने लालू यादव फोन पर बात करते दिख रहे हैं, लिहाजा न सिर्फ यह जेल मैनुअल का उल्लंघन है बल्कि यह बताता है कि आम और खास के लिए झारखंड में दो तरह का कानून चल रहा है. इसके जवाब में उन्होंने कुछ नहीं कहा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सिर्फ इतना कहा कि लालू यादव एक वरिष्ठ नेता हैं और उनकी भी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए मैं सिर्फ हाल-चाल पूछ कर वहां से अपने कमरे में चला गया था. चुकि इस तस्वीर में प्रदेश कांग्रेस के नेता शमशेर आलम भी हैं. लिहाजा इस मसले पर उनकी प्रतिक्रिया लेने के लिए फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ था. आपको बता दें कि कांग्रेस में जाने से पहले शमशेर आलम राजद के नेता हुआ करते थे और किसी जमाने में लालू यादव से उनके घनिष्ठ संबंध थे.
इसे भी पढे़ं:- रांची मेयर का आरोप: सूडा टेंडर प्रक्रिया को सरल बना कर खास एजेंसी को काम देने की रची जा रही साजिश
गौरतलब है कि रिम्स के पेइंग वार्ड के फर्स्ट फ्लोर पर कमरा नंबर 11 में लालू यादव भर्ती हैं, जबकि उसी फ्लोर पर कमरा नंबर 18 में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भर्ती हैं. पिछले दिनों बन्ना गुप्ता का हर्निया का रिम्स में ही ऑपरेशन हुआ है. उन्होंने फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि कल या परसों उनको डिस्चार्ज किया जा सकता है.
सबसे खास बात है कि लंबे समय से लालू यादव रिम्स में भर्ती हैं, लेकिन कई मौकों पर उनके मूल उनसे मुलाकात को लेकर कानून के उल्लंघन की बातें सामने आती रही है. इसको लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी भी सवाल खड़े करती रही है.