रांचीः राजधानी के कांटाटोली फ्लाईओवर के निर्माण का काम फिर बाधित हो सकता है. नगर विकास विभाग की एजेंसी जुडको के पदाधिकारियों की लापरवाही की बात सामने आ रही है. दरअसल फ्लाईओवर बनाने से पहले जहां पिलर खड़ा करना था उस मिट्टी की जांच नहीं कराई गई है.
जानकारी के अनुसार, कांटाटोली फ्लाईओवर के लोड टेस्टिंग, लोड सस्टेनेबिलिटी और सॉइल टेस्टिंग समेत फ्लाईओवर प्रोजेक्ट से जुड़ी टेक्निकल पहलुओं की जांच की कवायद अब शुरू हुई है. बिना मिट्टी जांच के ही कांटाटोली फ्लाईओवर की पिलर खड़े कर दिए गए हैं. अब डीपीआर जांच के लिए आईआईटी मुंबई को चिट्ठी लिखे जाने की बात भी सामने आई है. ऐसे में 257 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट एक बार फिर रुक सकता है. जिससे आम लोगों को एक बार फिर कांटाटोली में जाम से जूझना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- अमीषा पटेल के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, रांची पुलिस मुंबई रवाना
इस बाबत शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह से सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि रविवार की वजह से अधिकारियों से बात नहीं हो पाई है. उनसे बात होने के बाद ही उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया दी जाएगी.