ETV Bharat / state

ठेका मजदूर, फलवाला और किराना दुकानदार मिलकर सरकार के खिलाफ रच रहे थे साजिश! पुलिस ने अबतक नहीं खोले पत्ते

झारखंड में सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक ठेका मजदूर, दूसरा फलवाला और तीसरा किराना दुकानदार है. तीनों की गिरफ्तारी को लेकर यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ये तीनों सरकार गिराने की साजिश कैसे रच सकते हैं? इस मामले में पुलिस ने अबतक अपना पत्ता नहीं खोला है. ईटीवी भारत को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक तीन लोगों की गिरफ्तारी लीलैक होटल से हुई है. सवाल ये भी है कि क्या इस तरह के लोग इतने बड़े होटल में रुक सकते हैं? इन सवालों के जवाब पुलिस ही दे पाएगी.

author img

By

Published : Jul 24, 2021, 7:08 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 7:45 PM IST

conspiracy to destabilize hemant government
झारखंड सरकार को गिराने की साजिश

रांची: झारखंड में हेमंत सरकार को गिराने की कोशिश में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन, एक चौंकाने वाला खुलासा इस मामले में यह है कि जो लोग गिरफ्तार हुए हैं उनमें से एक बोकारो स्टील प्लांट का ठेका मजदूर है, दूसरा फल बेचता है और तीसरा किराना दुकान चलाता है. अब यहां सवाल यह है कि क्या एक ठेका मजदूर, फल वाला और किराना दुकानदार मिलकर हेमंत सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे थे.

यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार गिराने की साजिश! मामले में तीन गिरफ्तार

परिजनों का आरोप, घर से उठा ले गई बोकारो पुलिस

पूरे मामले में ईटीवी भारत ने ठेका मजदूर अमित सिंह और फल दुकान चलाने वाले निवारण प्रसाद महतो के परिजनों से बातचीत की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. परिजनों के अनुसार अमित को और निवारण प्रसाद महतो को उनके बोकारो स्थित आवास से गुरुवार यानी 22 जुलाई को सिटी डीएसपी रात के एक बजे घर से यह कहकर ले गए कि कुछ पूछताछ करनी है. दोनों को शुक्रवार की शाम तक बोकारो के सिटी थाने में ही रखा गया था. दोनों के परिजन यह पूछते रह गए कि आखिर मामला क्या है लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं बताया.

अमित और निवारण के परिजनों से ईटीवी भारत की टीम ने बात की.

शुक्रवार की देर रात अचानक परिजनों को मालूम हुआ कि सभी को रांची भेज दिया गया है जिसके बाद शनिवार को वह भागे-भागे रांची के कोतवाली थाना पहुंचे तो उन्हें मालूम चला कि अमित सिंह निवारण प्रसाद महतो के साथ अभिषेक नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. सभी पर यह आरोप है कि वह सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे थे.

गिरफ्तार अमित सिंह के पिता ने क्या कहा

कोतवाली थाने में मौजूद अमित सिंह के पिता भरत सिंह ने बताया कि उनका बेटा बोकारो स्टील प्लांट में ठेका मजदूर है. उसे जब काम मिलता है तो उसकी एवज में प्रतिदिन 400 रुपए मिलते हैं. गुरुवार की रात एक बजे पुलिस उनके बेटे को उठाकर ले गई और अभी तक उससे मुलाकात करने का मौका भी नहीं दिया गया है.

गिरफ्तार तीनों लोगों को गाड़ी से ले जाती पुलिस.

यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश! कांग्रेस विधायक ने ईटीवी भारत को बतायी पूरी कहानी

फल कारोबारी कैसे कर सकता है सरकार गिराने की साजिश

बोकारो के रहने वाले फल कारोबारी निवारण महतो के भाई ने बताया कि उनके भाई को भी बोकारो पुलिस रात एक बजे उठाकर ले गई थी. उस दौरान भी पुलिस ने कोई कारण नहीं बताया लेकिन अब जो जानकारी मिल रही है कि सरकार के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में उनके भाई को गिरफ्तार किया गया. निवारण के भाई के अनुसार आखिर एक फल का छोटा-मोटा कारोबार करने वाला वाला व्यक्ति कैसे सरकार के खिलाफ साजिश रच सकता है.

conspiracy to destabilize hemant government
निवारण महतो बोकारो में फल की दुकान चलाते हैं.

रांची में किराना दुकान चलाने वाले अभिषेक दुबे को भी सरकार के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत के दौरान अभिषेक के परिजनों ने बताया कि वह छोटे-मोटे काम करता है और एक किराना दुकान पर बैठता है. बाकी किसी तरह की जानकारी देने से अभिषेक दुबे के परिजनों ने इंकार कर दिया.

रांची: झारखंड में हेमंत सरकार को गिराने की कोशिश में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन, एक चौंकाने वाला खुलासा इस मामले में यह है कि जो लोग गिरफ्तार हुए हैं उनमें से एक बोकारो स्टील प्लांट का ठेका मजदूर है, दूसरा फल बेचता है और तीसरा किराना दुकान चलाता है. अब यहां सवाल यह है कि क्या एक ठेका मजदूर, फल वाला और किराना दुकानदार मिलकर हेमंत सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे थे.

यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार गिराने की साजिश! मामले में तीन गिरफ्तार

परिजनों का आरोप, घर से उठा ले गई बोकारो पुलिस

पूरे मामले में ईटीवी भारत ने ठेका मजदूर अमित सिंह और फल दुकान चलाने वाले निवारण प्रसाद महतो के परिजनों से बातचीत की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. परिजनों के अनुसार अमित को और निवारण प्रसाद महतो को उनके बोकारो स्थित आवास से गुरुवार यानी 22 जुलाई को सिटी डीएसपी रात के एक बजे घर से यह कहकर ले गए कि कुछ पूछताछ करनी है. दोनों को शुक्रवार की शाम तक बोकारो के सिटी थाने में ही रखा गया था. दोनों के परिजन यह पूछते रह गए कि आखिर मामला क्या है लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं बताया.

अमित और निवारण के परिजनों से ईटीवी भारत की टीम ने बात की.

शुक्रवार की देर रात अचानक परिजनों को मालूम हुआ कि सभी को रांची भेज दिया गया है जिसके बाद शनिवार को वह भागे-भागे रांची के कोतवाली थाना पहुंचे तो उन्हें मालूम चला कि अमित सिंह निवारण प्रसाद महतो के साथ अभिषेक नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. सभी पर यह आरोप है कि वह सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे थे.

गिरफ्तार अमित सिंह के पिता ने क्या कहा

कोतवाली थाने में मौजूद अमित सिंह के पिता भरत सिंह ने बताया कि उनका बेटा बोकारो स्टील प्लांट में ठेका मजदूर है. उसे जब काम मिलता है तो उसकी एवज में प्रतिदिन 400 रुपए मिलते हैं. गुरुवार की रात एक बजे पुलिस उनके बेटे को उठाकर ले गई और अभी तक उससे मुलाकात करने का मौका भी नहीं दिया गया है.

गिरफ्तार तीनों लोगों को गाड़ी से ले जाती पुलिस.

यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश! कांग्रेस विधायक ने ईटीवी भारत को बतायी पूरी कहानी

फल कारोबारी कैसे कर सकता है सरकार गिराने की साजिश

बोकारो के रहने वाले फल कारोबारी निवारण महतो के भाई ने बताया कि उनके भाई को भी बोकारो पुलिस रात एक बजे उठाकर ले गई थी. उस दौरान भी पुलिस ने कोई कारण नहीं बताया लेकिन अब जो जानकारी मिल रही है कि सरकार के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में उनके भाई को गिरफ्तार किया गया. निवारण के भाई के अनुसार आखिर एक फल का छोटा-मोटा कारोबार करने वाला वाला व्यक्ति कैसे सरकार के खिलाफ साजिश रच सकता है.

conspiracy to destabilize hemant government
निवारण महतो बोकारो में फल की दुकान चलाते हैं.

रांची में किराना दुकान चलाने वाले अभिषेक दुबे को भी सरकार के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत के दौरान अभिषेक के परिजनों ने बताया कि वह छोटे-मोटे काम करता है और एक किराना दुकान पर बैठता है. बाकी किसी तरह की जानकारी देने से अभिषेक दुबे के परिजनों ने इंकार कर दिया.

Last Updated : Jul 24, 2021, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.