रांची: झारखंड में हेमंत सरकार को गिराने की कोशिश में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन, एक चौंकाने वाला खुलासा इस मामले में यह है कि जो लोग गिरफ्तार हुए हैं उनमें से एक बोकारो स्टील प्लांट का ठेका मजदूर है, दूसरा फल बेचता है और तीसरा किराना दुकान चलाता है. अब यहां सवाल यह है कि क्या एक ठेका मजदूर, फल वाला और किराना दुकानदार मिलकर हेमंत सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे थे.
यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार गिराने की साजिश! मामले में तीन गिरफ्तार
परिजनों का आरोप, घर से उठा ले गई बोकारो पुलिस
पूरे मामले में ईटीवी भारत ने ठेका मजदूर अमित सिंह और फल दुकान चलाने वाले निवारण प्रसाद महतो के परिजनों से बातचीत की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. परिजनों के अनुसार अमित को और निवारण प्रसाद महतो को उनके बोकारो स्थित आवास से गुरुवार यानी 22 जुलाई को सिटी डीएसपी रात के एक बजे घर से यह कहकर ले गए कि कुछ पूछताछ करनी है. दोनों को शुक्रवार की शाम तक बोकारो के सिटी थाने में ही रखा गया था. दोनों के परिजन यह पूछते रह गए कि आखिर मामला क्या है लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं बताया.
शुक्रवार की देर रात अचानक परिजनों को मालूम हुआ कि सभी को रांची भेज दिया गया है जिसके बाद शनिवार को वह भागे-भागे रांची के कोतवाली थाना पहुंचे तो उन्हें मालूम चला कि अमित सिंह निवारण प्रसाद महतो के साथ अभिषेक नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. सभी पर यह आरोप है कि वह सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे थे.
गिरफ्तार अमित सिंह के पिता ने क्या कहा
कोतवाली थाने में मौजूद अमित सिंह के पिता भरत सिंह ने बताया कि उनका बेटा बोकारो स्टील प्लांट में ठेका मजदूर है. उसे जब काम मिलता है तो उसकी एवज में प्रतिदिन 400 रुपए मिलते हैं. गुरुवार की रात एक बजे पुलिस उनके बेटे को उठाकर ले गई और अभी तक उससे मुलाकात करने का मौका भी नहीं दिया गया है.
यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश! कांग्रेस विधायक ने ईटीवी भारत को बतायी पूरी कहानी
फल कारोबारी कैसे कर सकता है सरकार गिराने की साजिश
बोकारो के रहने वाले फल कारोबारी निवारण महतो के भाई ने बताया कि उनके भाई को भी बोकारो पुलिस रात एक बजे उठाकर ले गई थी. उस दौरान भी पुलिस ने कोई कारण नहीं बताया लेकिन अब जो जानकारी मिल रही है कि सरकार के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में उनके भाई को गिरफ्तार किया गया. निवारण के भाई के अनुसार आखिर एक फल का छोटा-मोटा कारोबार करने वाला वाला व्यक्ति कैसे सरकार के खिलाफ साजिश रच सकता है.
रांची में किराना दुकान चलाने वाले अभिषेक दुबे को भी सरकार के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत के दौरान अभिषेक के परिजनों ने बताया कि वह छोटे-मोटे काम करता है और एक किराना दुकान पर बैठता है. बाकी किसी तरह की जानकारी देने से अभिषेक दुबे के परिजनों ने इंकार कर दिया.