रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने सोमवार को कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ 26 जनवरी को किसानों का दिल्ली कूच भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के पतन में अंतिम कील साबित होगी. इस ट्रैक्टर रैली से केंद्र सरकार के जाने का रास्ता तय हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर लगाया आरोप, कहा- थाना और अंचल बना पैसा वसूली का अड्डा
कांग्रेस प्रवक्ताओं ने लगाए केंद्र सरकार पर आरोप
कांग्रेस प्रवक्ताओं ने मीडिया से कहा कि एक ओर देश के अन्नदाता सड़कों पर हैं, वहीं दूसरी ओर से पेट्रोलियम पदार्थों और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी से आमजन परेशान हैं. इन मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस राज्य की जनता को केंद्र सरकार के खिलाफ गोलबंद करेगी. कांग्रेस प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने अरबपति मित्रों के लिए लालकालीन बिछाकर देश का सारा धन उनके हवाले कर रही है लेकिन किसान अपना हक मांगने दिल्ली आना चाहते हैं तो नाकाबंदी की जा रही है. यह भाजपा और सूटबूट वालों की जुगलबंदी है. किसान आजीविका की लड़ाई लड़ रहे हैं, पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों का निवाला छीनने पर उतारू है.
केंद्र सरकार नहीं सुन रही किसानों की आवाज: कांग्रेस
कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री कह रहे हैं कि 12 बैठकों के बाद भी बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला, वे गिनती जोड़ कर देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं, पता नहीं क्यों केंद्र सरकार किसानों की बातों को अनसुनी कर रही है.