ETV Bharat / state

रांची: आपसी मतभेदों को भुलाकर झारखंड कांग्रेस मनाएगी राजीव गांधी की 75वीं जयंती - जेपीसीसी मनाएगी राजीव गांधी की 75वीं जयंती

आगामी 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कई कार्यक्रमों का आयोजन करने की तैयारी में जुट गया है. प्रदेश कांग्रेस का दावा है कि आपसी मतभेद को भुलाते हुए पार्टी एकजुट होकर इन कार्यक्रमों को सफल बनाएगी.

जेपीसीसी मनाएगी राजीव गांधी की 75वीं जयंती
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 5:37 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मची आपसी घमासान के बाद आलाकमान ने सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में बैठक की थी. इस बैठक में आलाकमान ने आपसी मतभेदों को भुलाकर 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर मिलजुलकर कई कार्यक्रम चलाने के निर्देश जारी किए थे. पार्टी के आदेशों को मानते हुए जेपीसीसी कार्यक्रमों की तैयारियों में जुट गया है. इसको लेकर मोर्चा संगठन प्रभारी ने सभी विभागों के साथ शनिवार को बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- डॉ अजय कुमार का इस्तीफा अब तक नहीं हुआ स्वीकार, जल्द आलाकमान जेपीसीसी अध्यक्ष पर ले सकता है फैसला

इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मोर्चा संगठन प्रभारी रविंद्र सिंह ने कहा कि 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर सभी मतभेदों को भुलाकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. उन्होंने कहा है कि आलाकमान के निर्देश का लगातार पालन किया जा रहा है. ऐसे में अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी और एक बार फिर संगठन मजबूती के साथ सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए उसे सफल बनाने में जी-जान से जुट जाएगी.


वहीं झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रमों का संयोजक विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को बनाया गया है. आलमगीर आलम के नेतृत्व में ही 20 अगस्त को सुबह 6 बजे से शाम तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत सुबह में सद्भावना दौड़ का आयोजन मोरहाबादी मैदान से अल्बर्ट एक्का चौक तक आयोजित किया गया है. जिसमें प्रथम,द्वितीय और तृतीय विजेताओं को नगद राशि से पुरस्कृत भी किया जाएगा. इस अवसर पर संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. कार्यक्रम में झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह भी मौजूद रहेंगे. यह कार्यक्रम केवल रांची में नहीं बल्कि पूरे राज्य भर में चलाए जाएंगे.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मची आपसी घमासान के बाद आलाकमान ने सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में बैठक की थी. इस बैठक में आलाकमान ने आपसी मतभेदों को भुलाकर 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर मिलजुलकर कई कार्यक्रम चलाने के निर्देश जारी किए थे. पार्टी के आदेशों को मानते हुए जेपीसीसी कार्यक्रमों की तैयारियों में जुट गया है. इसको लेकर मोर्चा संगठन प्रभारी ने सभी विभागों के साथ शनिवार को बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- डॉ अजय कुमार का इस्तीफा अब तक नहीं हुआ स्वीकार, जल्द आलाकमान जेपीसीसी अध्यक्ष पर ले सकता है फैसला

इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मोर्चा संगठन प्रभारी रविंद्र सिंह ने कहा कि 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर सभी मतभेदों को भुलाकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. उन्होंने कहा है कि आलाकमान के निर्देश का लगातार पालन किया जा रहा है. ऐसे में अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी और एक बार फिर संगठन मजबूती के साथ सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए उसे सफल बनाने में जी-जान से जुट जाएगी.


वहीं झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रमों का संयोजक विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को बनाया गया है. आलमगीर आलम के नेतृत्व में ही 20 अगस्त को सुबह 6 बजे से शाम तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत सुबह में सद्भावना दौड़ का आयोजन मोरहाबादी मैदान से अल्बर्ट एक्का चौक तक आयोजित किया गया है. जिसमें प्रथम,द्वितीय और तृतीय विजेताओं को नगद राशि से पुरस्कृत भी किया जाएगा. इस अवसर पर संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. कार्यक्रम में झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह भी मौजूद रहेंगे. यह कार्यक्रम केवल रांची में नहीं बल्कि पूरे राज्य भर में चलाए जाएंगे.

Intro:रांची.आगामी 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कई कार्यक्रमों का आयोजन करने की तैयारी में जुट गया है। प्रदेश कांग्रेस का दावा है कि आपसी मतभेद को भुलाते हुए पार्टी एकजुट होकर इन कार्यक्रमों को सफल बनाते हुए एक बार फिर मजबूत संगठन का संदेश देगी।




Body:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मची आपसी घमासान के बाद आलाकमान ने सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में बैठक करने के बाद मुख्य रूप से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कई कार्यक्रम चलाने के निर्देश जारी किए थे। जिसकी तैयारियों में जेपीसीसी लग गया है। इसको लेकर मोर्चा संगठन प्रभारी ने सभी विभागों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मोर्चा संगठन के प्रभारी रविंद्र सिंह ने कहा है कि 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर सभी मतभेदों को भुलाकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा है कि आलाकमान के निर्देश का लगातार पालन किया जा रहा है। ऐसे में अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी और एक बार फिर संगठन मजबूती के साथ सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए उसे सफल बनाएगी।


Conclusion:वहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों का संयोजक विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को बनाया गया है और उनके नेतृत्व में सुबह 6 बजे से शाम तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह भी मौजूद रहेंगे। साथ ही राज्य भर में कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिसके तहत सुबह में सद्भावना दौड़ का आयोजन मोराबादी मैदान से अल्बर्ट एक्का चौक तक आयोजित किया गया है। जिसमें प्रथम,द्वितीय और तृतीय विजेताओं को नगद राशि से पुरस्कृत भी किया जाएगा। साथ ही संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.