ETV Bharat / state

बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50वीं वर्षगांठ मनाएगी कांग्रेस, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान पर होगी चर्चा

झारखंड में कांग्रेस बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50वीं वर्षगांठ मनाएगी. सभी जिलों में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान पर चर्चा होगी. कांग्रेस बांग्लादेश की आजादी में योगदान देने वाले सैनिकों का सम्मान करेगी.

50th anniversary of india-pak war 1971
बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50वीं वर्षगांठ
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 4:41 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी 1971 में हुए बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी में जुट गई है. अगस्त और सितंबर में झारखंड के सभी जिलों में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़िये: छठी जेपीएससी मामले में झारखंड हाई कोर्ट का अहम फैसला, एकल पीठ के आदेश पर डबल बेंच ने लगाई रोक

कई जगहों पर कार्यक्रम करेगी कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50वीं वर्षगांठ मनाने को लेकर कहा कि इसकी तैयारी शुरू हो गई है. इसके तहत अगस्त और सितंबर महीने में कांग्रेस पार्टी कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इसको लेकर सभी जिलों में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बांग्लादेश मुक्ति युद्ध में जो योगदान रहा है उस पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं लोगों को गलत तरीके से इतिहास बताया गया है. ऐसे में आम लोगों तक इतिहास की सही बातें पहुंचे, इस उद्देश्य से सभी जिलों में कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

देखें पूरी खबर

बांग्लादेश की आजादी में योगदान देने वाले सैनिकों का होगा सम्मान

राजेश ठाकुर ने बताया कि बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 के 50 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस इस युद्ध में योगदान देने वाले नेताओं को सम्मानित भी करेगी. इसके लिए युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को उन सैनिकों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है जिन्होंने बांग्लादेश की आजादी में अपना योगदान दिया था. सभी सैनिकों को जिलास्तर पर सम्मानित किया जाएगा.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी 1971 में हुए बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी में जुट गई है. अगस्त और सितंबर में झारखंड के सभी जिलों में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़िये: छठी जेपीएससी मामले में झारखंड हाई कोर्ट का अहम फैसला, एकल पीठ के आदेश पर डबल बेंच ने लगाई रोक

कई जगहों पर कार्यक्रम करेगी कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50वीं वर्षगांठ मनाने को लेकर कहा कि इसकी तैयारी शुरू हो गई है. इसके तहत अगस्त और सितंबर महीने में कांग्रेस पार्टी कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इसको लेकर सभी जिलों में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बांग्लादेश मुक्ति युद्ध में जो योगदान रहा है उस पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं लोगों को गलत तरीके से इतिहास बताया गया है. ऐसे में आम लोगों तक इतिहास की सही बातें पहुंचे, इस उद्देश्य से सभी जिलों में कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

देखें पूरी खबर

बांग्लादेश की आजादी में योगदान देने वाले सैनिकों का होगा सम्मान

राजेश ठाकुर ने बताया कि बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 के 50 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस इस युद्ध में योगदान देने वाले नेताओं को सम्मानित भी करेगी. इसके लिए युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को उन सैनिकों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है जिन्होंने बांग्लादेश की आजादी में अपना योगदान दिया था. सभी सैनिकों को जिलास्तर पर सम्मानित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.