रांचीः प्रदेश की महागठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस, केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ 23, 26 और 30 जनवरी को अलग-अलग कार्यक्रम करने जा रही है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने शुक्रवार को बताया कि तीनों दिन देश के इतिहास में महत्वपूर्ण माने जाते हैं.
मुद्दों से भटका रही भाजपा
आलोक दुबे ने बताया कि 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन है और उस दिन पार्टी जिला और प्रदेश स्तर पर लोगों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. दुबे ने कहा कि पूरा देश एक आर्थिक संकट से गुजर रहा है. पिछले कुछ वर्षों में जीडीपी में लगातार गिरावट हुई है, लेकिन केंद्र सरकार लगातार इन मुद्दों से ध्यान भटका रही है. उन्होंने कहा कि बीते 13 जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ देश के 20 दलों के नेताओं की बैठक हुई थी, जिसमें यह तय किया गया था कि सरकार की कथित नीतियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि 26 जनवरी को संविधान की रक्षा करने के लिए पार्टी झंडोत्तोलन के बाद संविधान की प्रस्तावना का हर जगह पाठ करेगी. वहीं 31 जनवरी को महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को सांप्रदायिक सौहार्द की भावना बढ़ाने के लिए एकता सम्मेलन समारोह आयोजित की जाएगी. साथ ही महात्मा गांधी की नीतियों और उनके सिद्धांतों को लेकर लोगों के बीच पार्टी जाएगी.