रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले राज्य में बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने रघुवर सरकार पर हमला बोला है. मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान एआईसीसी के सचिव प्रणव झा ने बीजेपी को राज्य में बढ़ी बेरोजगारी का जिम्मेवार बताया है.
विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है, लेकिन राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से नहीं रुक रही हैं. मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में एआईसीसी के सचिव प्रणव झा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर आरोप लगाए. झारखंड में बेरोजगारी के लिए सीधे तौर पर बीजेपी को जिम्मेवार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित 6 राज्यों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, जिसमें झारखंड भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने किया चुनावी जनसभा को संबोधित, कहा- झारखंड में फिर बनेगी रघुवर सरकार
इस दौरान एआईसीसी के सचिव प्रणव झा ने केंद्र और राज्य की रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कई सवाल उठाए. उन्होंने बीजेपी के किए वादे को याद दिलाते हुए कहा कि 2 करोड़ नौकरी देने का झूठा वादा सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है. उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से सवाल करते हुए कहा कि वो मुख्यमंत्री होने के नाते झारखंड में बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए क्या किये हैं. वे इस मुद्दे पर जनता को क्यों नहीं बताते हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अपने वादे पर खरा नहीं उतरी है. अब तक लोगों को गुमराह कर वोट बैंक की राजनीति करते आई है. इस चुनाव में रघुवर सरकार किस आधार पर लोगों से वोट मांग रही है. रघुवर दास अपने किए एक भी वादे पर खरा नहीं उतर पाए हैं. इसलिए नैतिकता के आधार पर उन्हें जनता से वोट मांगने का अधिकार नहीं है.