रांचीः पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत से मंहगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है, जिससे आम जनता की कमर टूट चुकी है और उनका बजट गड़बड़ा गया है. जिसके कारण देश की जनता के बीच आक्रोश व्याप्त है.
ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा कि ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी से आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ईंधन की कीमतों में वृद्धि के कारण आम जनता की जरूरत की चीजों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इसके साथ ही रोजमर्रा की चीजें भी महंगी हो गईं हैं. महंगाई आसमान छू रही है. ऐसे में आम जनता का क्या होगा, इससे न तो भाजपा को लेना-देना है और न केंद्र सरकार को लेना-देना है.
पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पूरा देश महंगाई से त्रस्त है. ईंधन की कीमतों में वृद्धि होने से ऑटो भाड़ा, बस भाड़ा आदि में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. भाजपा सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि, कहा- वे व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा हैं
जनता को लूटने का आरोप
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने ईंधन के मूल्यवृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किए. कहा कि केंद्र सरकार जनता को लूटने की नीति बना रही है. भाजपा सरकार को लूटतंत्र की नीति बंद करके पेट्रो पदार्थों के मूल्यों की बढ़ी दर तत्काल वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया और इससे 19 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं, उत्पादन शुल्क के रूप में लूटा पैसा जनता को वापस किया जाना चाहिए.
आम लोगों का बजट बिगड़ा
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 258 प्रतिशत और डीजल पर 230 प्रतिशत बढ़ाया है, जिसके कारण पिछले 73 वर्षों में देश में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं. इससे आम लोगों का बजट गड़बड़ हो गया है. केंद्र सरकार को जनता को राहत देते हुए बढ़ी कीमतें तत्काल वापस लेनी चाहिए.