रांची: बीजेपी सांसद समीर उरांव ने हेमंत सरकार से कोरोना संकट में केंद्रीय सहायता और राज्य मद से किए गए खर्च का श्वेत पत्र जारी करने की बात कही है. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं बचा है, जबकि गठबंधन की सरकार कोरोना संकट में गरीब जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के काम में लगी हुई है.
आलोक दुबे ने आगे कहा कि श्वेत पत्र मांगने वाले बीजेपी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि इस कोरोना संकट के दौरान उन्होंने किस वर्ग के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार बेहतर काम कर रही है, इसमें बीजेपी को सहयोग करना चाहिए न की बयानबाजी करनी चाहिए.