ETV Bharat / state

PM का कटआउट है BJP कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत, कांग्रेस ले रही चुटकी

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 10:44 PM IST

बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर (BJP State Headquarters) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कई कटआउट्स लगाकर उनके जीवन चरित्र को बताया गया है. इस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के प्रभाव में कार्यकर्ता ना आ जाए, इसलिए कटआउट लगाए गए हैं.

congress targeted bjp for pm modi poster in bjp state headquarters
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

रांचीः बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर (BJP State Headquarters) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कई कटआउट्स (Cutout) लगाकर उनके जीवन चरित्र को दर्शाया गया है. इसके पीछे का उद्देश्य है कि बीजेपी ऑफिस आने वाले हजारों लोग इसे बार-बार देखेंगे तो उन्हें भी प्रधानमंत्री के जीवन के संघर्ष से प्रेरणा मिलेगी. जिससे वह आगे बढ़ सकेंगे. हालांकि कांग्रेस पार्टी इन कटआउट्स को लेकर यह मानती है कि बीजेपी को डर है कि कहीं कार्यकर्ता राहुल गांधी के प्रभाव में ना आ जाए. इसलिए कटआउट्स लगाकर कार्यकर्ताओं को गुमराह किया जा रहा.

इसे भी पढ़ें- रघुवर सरकार की राह पर हेमंत सरकार, क्या खाली मंत्री पद का हो रहा लॉलीपॉप की तरह इस्तेमाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन चरित्र के ऊपर कटआउट
बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर (BJP State Headquarters) में एंट्री करने के बाद चारों ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जीवन चरित्र के ऊपर कटआउट लगे हुए दिख जाएंगे. जिसमें प्रधानमंत्री की देश भक्ति, बहादुरी, समाज सेवा, ग्लोबल विजन और संस्कार को दर्शाया गया है. जिससे प्रधानमंत्री की जीवनी को लोग आसानी से समझ सकते हैं.

देखें पूरी खबर

जन कल्याण की योजनाओं का क्रियान्वयन
भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रेरणा स्रोत हैं, उनके जीवन चरित्र के ऊपर कटआउट लगाए गए हैं. ताकि लोग उसे बार-बार देखेंगे और पढ़ेंगे तो उनके जीवन चरित्र से लोग अच्छे संस्कार लेकर आगे बढ़ सकेंगे. उन्होंने कहा कि इसमें दर्शाया गया है कि एक सामान्य व्यक्ति ने किस तरह से अपने संघर्ष के रास्ते सत्ता के सिंहासन को हासिल किया और किस तरह से जन कल्याण के योजनाओं का क्रियान्वयन किया.

congress targeted bjp for pm modi poster in bjp state headquarters
बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में लगा कटआउटस


कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कसा तंज
बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में लगाए गए कटआउट पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल 7 वर्षों का हो गया है. बावजूद इसके राहुल गांधी के प्रभाव में कार्यकर्ता ना आ जाए, इसलिए कटआउट लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ठीक ही कहा था कि प्रधानमंत्री घड़ियाली आंसू बहाते हैं. इससे कहीं ना कहीं बीजेपी के कार्यकर्ता भी सहमत दिखाई देते हैं.

राजेश ठाकुर ने कहा कि कहीं ना कहीं बीजेपी अपनी पार्टी के लोगों को ही कन्वींस (Convince) करने में लगी हुई है कि प्रधानमंत्री बहादुर हैं. वह घड़ियाली आंसू नहीं बहाते बल्कि घड़ियाल के साथ फोटो खिंचवाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब देश के लोगों को गुमराह करने में नाकाम हो गए तो बीजेपी के लोगों को ड्यूटी दी गई है कि वह अपने पार्टी के लोगों को राहुल गांधी के प्रभाव में आने से बचाए.

रांचीः बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर (BJP State Headquarters) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कई कटआउट्स (Cutout) लगाकर उनके जीवन चरित्र को दर्शाया गया है. इसके पीछे का उद्देश्य है कि बीजेपी ऑफिस आने वाले हजारों लोग इसे बार-बार देखेंगे तो उन्हें भी प्रधानमंत्री के जीवन के संघर्ष से प्रेरणा मिलेगी. जिससे वह आगे बढ़ सकेंगे. हालांकि कांग्रेस पार्टी इन कटआउट्स को लेकर यह मानती है कि बीजेपी को डर है कि कहीं कार्यकर्ता राहुल गांधी के प्रभाव में ना आ जाए. इसलिए कटआउट्स लगाकर कार्यकर्ताओं को गुमराह किया जा रहा.

इसे भी पढ़ें- रघुवर सरकार की राह पर हेमंत सरकार, क्या खाली मंत्री पद का हो रहा लॉलीपॉप की तरह इस्तेमाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन चरित्र के ऊपर कटआउट
बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर (BJP State Headquarters) में एंट्री करने के बाद चारों ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जीवन चरित्र के ऊपर कटआउट लगे हुए दिख जाएंगे. जिसमें प्रधानमंत्री की देश भक्ति, बहादुरी, समाज सेवा, ग्लोबल विजन और संस्कार को दर्शाया गया है. जिससे प्रधानमंत्री की जीवनी को लोग आसानी से समझ सकते हैं.

देखें पूरी खबर

जन कल्याण की योजनाओं का क्रियान्वयन
भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रेरणा स्रोत हैं, उनके जीवन चरित्र के ऊपर कटआउट लगाए गए हैं. ताकि लोग उसे बार-बार देखेंगे और पढ़ेंगे तो उनके जीवन चरित्र से लोग अच्छे संस्कार लेकर आगे बढ़ सकेंगे. उन्होंने कहा कि इसमें दर्शाया गया है कि एक सामान्य व्यक्ति ने किस तरह से अपने संघर्ष के रास्ते सत्ता के सिंहासन को हासिल किया और किस तरह से जन कल्याण के योजनाओं का क्रियान्वयन किया.

congress targeted bjp for pm modi poster in bjp state headquarters
बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में लगा कटआउटस


कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कसा तंज
बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में लगाए गए कटआउट पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल 7 वर्षों का हो गया है. बावजूद इसके राहुल गांधी के प्रभाव में कार्यकर्ता ना आ जाए, इसलिए कटआउट लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ठीक ही कहा था कि प्रधानमंत्री घड़ियाली आंसू बहाते हैं. इससे कहीं ना कहीं बीजेपी के कार्यकर्ता भी सहमत दिखाई देते हैं.

राजेश ठाकुर ने कहा कि कहीं ना कहीं बीजेपी अपनी पार्टी के लोगों को ही कन्वींस (Convince) करने में लगी हुई है कि प्रधानमंत्री बहादुर हैं. वह घड़ियाली आंसू नहीं बहाते बल्कि घड़ियाल के साथ फोटो खिंचवाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब देश के लोगों को गुमराह करने में नाकाम हो गए तो बीजेपी के लोगों को ड्यूटी दी गई है कि वह अपने पार्टी के लोगों को राहुल गांधी के प्रभाव में आने से बचाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.