ETV Bharat / state

रांची: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता का बीजेपी पर आरोप, कहा- कांग्रेसी नेताओं को डराने की कोशिश कर रही बीजेपी

रांची में सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी अधिकारियों की मदद से कांग्रेस नेताओं को डराने और धमकाने की कोशिश कर रही हैं. राजस्थान के सियासी बवाल को लेकर किए गए सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

ranchi news
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 7:40 PM IST

रांची: राजस्थान में मचे सियासी घमासान को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मानना है कि देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव में जुटा है, जबकि बीजेपी नेता लोकतंत्र की खरीद-फरोख्त में लगे हुए हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में जब बीजेपी नेता सरकार गिराने में नाकाम हो रही है तो विभिन्न केंद्रीय जांच एजेंसियों में बैठे अधिकारियों की मदद से कांग्रेस के नेताओं को डराने धमकाने की कोशिश कर रहे हैं.

'बीजेपी कर रही जनता की भावना का अपमान'
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि देश जन भावनाओं और देशभक्ति का अपमान बीजेपी नेताओं के खून में रहा है. देश की आजादी की लड़ाई में भी इनकी भूमिका किसी से छिपी नहीं है. अब बीजेपी के नेता नए तरीके से जनादेश और जन भावना का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता की भावना का अपमान कर बीजेपी ने गोवा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में बहुमत नहीं होने के बावजूद जोड़ तोड़ की मदद से अपनी सरकार बनाई. देश की जनता बीजेपी के चरित्र को अच्छी तरह से समझ चुकी है और मध्य प्रदेश में जैसे ही उपचुनाव होंगे वहां बीजेपी की सरकार गिर जाएगी.


इसे भी पढ़ें-रांची: पूर्व विधायक उमराव साधु कुजूर की मनाई 39वीं पुण्यतिथि, दी गई श्रद्धांजलि

घर खाली करने का दिया जा रहा नोटिस
साथ ही कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन सबके सूत्राधार पीएम और केन्द्रीय गृहमंत्री और इनके खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को कभी घर खाली करने का नोटिस मिलता है तो कभी एसपीजी सुरक्षा हटा ली जाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को डराने धमकाने के लिए नेताओं के ठिकानों पर जांच एजेंसियों पर दबाव डालकर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की जाती है. आगे उन्होंने कहा कि बिहार में भी जनादेश का अपमान कर पूर्ववर्ती सरकार को अस्थिर करने का काम किया गया.

रांची: राजस्थान में मचे सियासी घमासान को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मानना है कि देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव में जुटा है, जबकि बीजेपी नेता लोकतंत्र की खरीद-फरोख्त में लगे हुए हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में जब बीजेपी नेता सरकार गिराने में नाकाम हो रही है तो विभिन्न केंद्रीय जांच एजेंसियों में बैठे अधिकारियों की मदद से कांग्रेस के नेताओं को डराने धमकाने की कोशिश कर रहे हैं.

'बीजेपी कर रही जनता की भावना का अपमान'
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि देश जन भावनाओं और देशभक्ति का अपमान बीजेपी नेताओं के खून में रहा है. देश की आजादी की लड़ाई में भी इनकी भूमिका किसी से छिपी नहीं है. अब बीजेपी के नेता नए तरीके से जनादेश और जन भावना का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता की भावना का अपमान कर बीजेपी ने गोवा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में बहुमत नहीं होने के बावजूद जोड़ तोड़ की मदद से अपनी सरकार बनाई. देश की जनता बीजेपी के चरित्र को अच्छी तरह से समझ चुकी है और मध्य प्रदेश में जैसे ही उपचुनाव होंगे वहां बीजेपी की सरकार गिर जाएगी.


इसे भी पढ़ें-रांची: पूर्व विधायक उमराव साधु कुजूर की मनाई 39वीं पुण्यतिथि, दी गई श्रद्धांजलि

घर खाली करने का दिया जा रहा नोटिस
साथ ही कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन सबके सूत्राधार पीएम और केन्द्रीय गृहमंत्री और इनके खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को कभी घर खाली करने का नोटिस मिलता है तो कभी एसपीजी सुरक्षा हटा ली जाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को डराने धमकाने के लिए नेताओं के ठिकानों पर जांच एजेंसियों पर दबाव डालकर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की जाती है. आगे उन्होंने कहा कि बिहार में भी जनादेश का अपमान कर पूर्ववर्ती सरकार को अस्थिर करने का काम किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.