रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा है. पहले चरण के चुनाव प्रचार में दोबारा पीएम मोदी और अमित शाह के झारखंड आने को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि रघुवर दास की नाकामी की वजह से पीएम और गृह मंत्री को आना पड़ रहा है.
किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि पहले चरण में दूसरी बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम मोदी का आना यह साबित करता है, कि झारखंड में रघुवर सरकार पिछले 5 सालों में फेल हो गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास अपनी उपलब्धि बताने के लिए कुछ भी नहीं बचा है, इस वजह से वे चुनावी सभाओं में सिर्फ कांग्रेस को कोसते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- जब अमित शाह बोले- मैं भी बनिया हूं, बेवकूफ मत बनाओ
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अमित शाह हमेशा जनता को मुद्दों से भटकाने की बात करते हैं. जबकि झारखंड की जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए बीजेपी ने पिछले 5 सालों में कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक छोटा सा कार्यकर्ता भी झारखंड की जनता के मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे पर अमित शाह से बहस करने के लिए हमेशा तैयार है.