रांचीः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ पारा शिक्षकों, संविदा कर्मियों, होमगार्ड जवानों, सहायक पुलिस कर्मियों, नव चयनित हाई स्कूल के शिक्षकों से अभियान चलाने का आग्रह किया था. इसपर झारखंड कांग्रेस ने गुरुवार को पलटवार करते हुए कहा है कि महागठबंधन सरकार की साफ नीति और नियत से भाजपा परेशान हो चुकी है. इसलिए लोगों को सरकार के खिलाफ भड़का रही है.
यह भी पढ़ेंःपारा शिक्षक, होमगार्ड जवान, संविदा कर्मचारी मधुपुर में JMM को हराएं, दीपक प्रकाश का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने गुरुवार भाजपा अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा जनमानस को सरकार के खिलाफ भड़काने वाले बयान दे रही है. यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. विपक्ष स्वस्थ लोकतंत्र का निर्वाहन करती है, तो लोकतंत्र मजबूत और अखंड होता है. उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश के बयान से पहले भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने भी बयान दिया था और कहा था कि जनता भाजपा को वोट देती है, तो 10 दिनों में गठबंधन की सरकार गिरा देंगे. भाजपा फ्रस्टेट होकर इस तरह की बयानबाजी कर रही है.
झारखंड में नहीं गलने वाली है दाल
उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण काल से महागठबंधन की सरकार अपने कर्तव्यों को पूरा कर रही है. इससे भाजपा को परेशानी हो रही है. भाजपा की दाल अब झारखंड में नहीं गलने वाली है. उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली की सड़कों पर देश के अन्नदाता शहीद हो रहे हैं और प्रधानमंत्री आश्वासन तक नहीं दे रहे हैं. विपक्ष में जब कांग्रेस पार्टी थी, तब रघुवर दास की सरकार ने होमगार्ड और पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज करवाई थी.