ETV Bharat / state

दीपक प्रकाश के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काना लोकतंत्र के लिए खतरा - Corona Transition Period

झारखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के बयान पर गुरुवार को झारखंड कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि महागठबंधन सरकार की साफ नीति और नियत से भाजपा परेशान हो चुकी है. इसलिए लोगों को सरकार के खिलाफ भड़का रही है.

रांची
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 9:21 PM IST

रांचीः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ पारा शिक्षकों, संविदा कर्मियों, होमगार्ड जवानों, सहायक पुलिस कर्मियों, नव चयनित हाई स्कूल के शिक्षकों से अभियान चलाने का आग्रह किया था. इसपर झारखंड कांग्रेस ने गुरुवार को पलटवार करते हुए कहा है कि महागठबंधन सरकार की साफ नीति और नियत से भाजपा परेशान हो चुकी है. इसलिए लोगों को सरकार के खिलाफ भड़का रही है.

क्या कहते है झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा

यह भी पढ़ेंःपारा शिक्षक, होमगार्ड जवान, संविदा कर्मचारी मधुपुर में JMM को हराएं, दीपक प्रकाश का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने गुरुवार भाजपा अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा जनमानस को सरकार के खिलाफ भड़काने वाले बयान दे रही है. यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. विपक्ष स्वस्थ लोकतंत्र का निर्वाहन करती है, तो लोकतंत्र मजबूत और अखंड होता है. उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश के बयान से पहले भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने भी बयान दिया था और कहा था कि जनता भाजपा को वोट देती है, तो 10 दिनों में गठबंधन की सरकार गिरा देंगे. भाजपा फ्रस्टेट होकर इस तरह की बयानबाजी कर रही है.

झारखंड में नहीं गलने वाली है दाल

उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण काल से महागठबंधन की सरकार अपने कर्तव्यों को पूरा कर रही है. इससे भाजपा को परेशानी हो रही है. भाजपा की दाल अब झारखंड में नहीं गलने वाली है. उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली की सड़कों पर देश के अन्नदाता शहीद हो रहे हैं और प्रधानमंत्री आश्वासन तक नहीं दे रहे हैं. विपक्ष में जब कांग्रेस पार्टी थी, तब रघुवर दास की सरकार ने होमगार्ड और पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज करवाई थी.

रांचीः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ पारा शिक्षकों, संविदा कर्मियों, होमगार्ड जवानों, सहायक पुलिस कर्मियों, नव चयनित हाई स्कूल के शिक्षकों से अभियान चलाने का आग्रह किया था. इसपर झारखंड कांग्रेस ने गुरुवार को पलटवार करते हुए कहा है कि महागठबंधन सरकार की साफ नीति और नियत से भाजपा परेशान हो चुकी है. इसलिए लोगों को सरकार के खिलाफ भड़का रही है.

क्या कहते है झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा

यह भी पढ़ेंःपारा शिक्षक, होमगार्ड जवान, संविदा कर्मचारी मधुपुर में JMM को हराएं, दीपक प्रकाश का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने गुरुवार भाजपा अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा जनमानस को सरकार के खिलाफ भड़काने वाले बयान दे रही है. यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. विपक्ष स्वस्थ लोकतंत्र का निर्वाहन करती है, तो लोकतंत्र मजबूत और अखंड होता है. उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश के बयान से पहले भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने भी बयान दिया था और कहा था कि जनता भाजपा को वोट देती है, तो 10 दिनों में गठबंधन की सरकार गिरा देंगे. भाजपा फ्रस्टेट होकर इस तरह की बयानबाजी कर रही है.

झारखंड में नहीं गलने वाली है दाल

उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण काल से महागठबंधन की सरकार अपने कर्तव्यों को पूरा कर रही है. इससे भाजपा को परेशानी हो रही है. भाजपा की दाल अब झारखंड में नहीं गलने वाली है. उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली की सड़कों पर देश के अन्नदाता शहीद हो रहे हैं और प्रधानमंत्री आश्वासन तक नहीं दे रहे हैं. विपक्ष में जब कांग्रेस पार्टी थी, तब रघुवर दास की सरकार ने होमगार्ड और पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज करवाई थी.

Last Updated : Apr 8, 2021, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.