रांची: 12 सितंबर को विधानसभा भवन का उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को कांग्रेस ने चुनावी दौरा करार दिया है. प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी उद्घाटन और शिलान्यास कर अपना नाम सबसे पहले लिखवाने की होड़ में लगी हुई है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री समेत सभी बड़े नेता ने झारखंड में कई शिलान्यास किए हैं, लेकिन काम के नाम पर अब तक एक ईंट भी नहीं लगाई गई है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के इस चाल का जनता को जवाब देना चाहिए.
यह भी पढ़ें- पार्टियां कर रही चुनाव की तैयारी, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने जेएमएम के खिलाफ खोला मोर्चा
बीजेपी ने मारी शिलान्स की सेंचुरी
इस मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि बीजेपी ने शिलान्यास में सेंचुरी मार ली है. राज्य में प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेताओं के हाथों शिलान्यास किया गया लेकिन काम शुरू नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार तक सही सूचना नहीं पहुंचा रही कि किस काम को कितना आगे बढ़ाया गया है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन होना अच्छी बात है, लेकिन पिछले 5 सालों में जितनी भी योजनाओं का शिलान्यास हुआ, उसमें क्या काम हुआ है इसकी भी जानकारी सरकार को देनी चाहिए. शाहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा महज एक चुनावी दौरा है, जिसके माध्यम से एक बार फिर जनता से झूठे वादे किए जाएंगे.