रांची: लालू यादव को लेकर प्रदेश बीजेपी की ओर से हेमंत सरकार पर लगातार हमले किए जा रहे थे, जिसपर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि बीजेपी को जेल मैनुअल और लालू यादव की चिंता नहीं, बल्कि बिहार चुनाव की चिंता है, वह बिहार चुनाव को लेकर बेचैन हैं, इसलिए आरोप लगा रहे हैं.
आलोक कुमार दुबे ने कहा कि बिहार के जनादेश का अपमान बीजेपी ने किया है और वहां बीजेपी के खिलाफ जनादेश था, लेकिन गलत तरीके से सरकार बनाई गई, बीजेपी जानती है कि लालू यादव ऐसे शख्सियत हैं, जो बिहार के चुनाव को प्रभावित करने की ताकत रखते हैं, इसलिए यह बेचैन हैं, लालू यादव और जेल मैनुअल को लेकर यह परेशान नहीं है, बल्कि बिहार चुनाव को लेकर ज्यादा परेशान हैं, क्योंकि इन्हें वहां हार का डर सता रहा है.
इसे भी पढे़ं:- PLFI नक्सली संगठन के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, मांग रहे थे लेवी
कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी की मानसिकता को लेकर कहा कि बीजेपी में इंसानियत नाम की कोई चीज नहीं बची है, लालू यादव 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं, ऐसे में उनके जीवन की रक्षा करना राज्य सरकार का दायित्व है, लेकिन बीजेपी के लिए किसी के जीवन का कोई महत्व नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि ना ही जेल मैनुअल टूटा है और ना ही सरकार कानून तोड़ रही है, बल्कि कानून का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि इस बार बिहार की जनता बीजेपी से बदला लेगी.