ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के मामलों का हर हाल में पर्दाफाश करेगी हेमंत सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

पिछली सरकारों के कार्यकाल के दौरान हुई अनियमितताओं के कई मामलों में जांच चल रही है. इसे लेकर कांग्रेस पूर्व सीएम पर हमलावर है. कांग्रेस का कहना है कि अभी परत-दर-परत कई घोटाले सामने आएंगे और हेमंत सरकार सभी घोटालों की जांच कराएगी.

scams in Jharkhand
scams in Jharkhand
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 5:33 PM IST

रांची: कंबल घोटाले की जांच के आदेश के बाद यह साफ हो गया है कि पूर्व की रघुवर दास की सरकार के समय में हुए कथित अन्य घोटालों की भी जांच होगी. लेकिन विपक्षी भारतीय जनता पार्टी का लगातार यह बयान रहा है कि बदले की भावना से हेमंत सरकार कार्रवाई कर रही है. लेकिन सत्ताधारी दल कांग्रेस की मानें तो बदले की भावना से नहीं बल्कि खुद-ब-खुद घोटालों की बात सामने आ रही है और जांच के आदेश दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड घोटाला कथा: ...तो क्या एक और पूर्व मुख्यमंत्री की जेल यात्रा की लिखी जा रही है स्क्रिप्ट

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कंबल घोटाले का मामला बहुत दिनों से लंबित था और रघुवर सरकार के समय में यह घोटाला सुर्खियों में भी रहा था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तमाम ऐसे भ्रष्टाचार के मामले को लेकर गंभीर हैं और ऐसे मामलों का खुलासा करना चाहते हैं. ऐसे में निश्चित तौर पर अन्य घोटाले के मामले में कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है बल्कि भ्रष्टाचार के मामले खुद-ब-खुद सामने आ रहे हैं. रघुवर सरकार के कार्यकाल में ऐसे कार्य हुए हैं. जिसमें सरकारी खजाने पर आक्रमण कराया गया था. मोमेंटम झारखंड की भी बात चल रही है. इसके साथ ही 1 दिन में करोड़ों रुपए के टॉफी और टीशर्ट बांट दिए गए थे. इस तरह की बात सामने आ रही है, तो जांच तो होगी ही. उसपर सरकार कार्रवाई कर रही है और कई तरह के घोटाले सामने आने अभी बाकी है. जिस पर सरकार कार्रवाई करेगी.ऐसे में देखा जाए तो सत्ताधारी दल कांग्रेस ने इशारा कर दिया है कि पूर्व के रघुवर सरकार में हुए घोटालों का पर्दाफाश हेमंत सरकार हर हाल में करेगी. कहीं ना कहीं इससे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की मुश्किलें बढ़ सकती है.

रांची: कंबल घोटाले की जांच के आदेश के बाद यह साफ हो गया है कि पूर्व की रघुवर दास की सरकार के समय में हुए कथित अन्य घोटालों की भी जांच होगी. लेकिन विपक्षी भारतीय जनता पार्टी का लगातार यह बयान रहा है कि बदले की भावना से हेमंत सरकार कार्रवाई कर रही है. लेकिन सत्ताधारी दल कांग्रेस की मानें तो बदले की भावना से नहीं बल्कि खुद-ब-खुद घोटालों की बात सामने आ रही है और जांच के आदेश दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड घोटाला कथा: ...तो क्या एक और पूर्व मुख्यमंत्री की जेल यात्रा की लिखी जा रही है स्क्रिप्ट

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कंबल घोटाले का मामला बहुत दिनों से लंबित था और रघुवर सरकार के समय में यह घोटाला सुर्खियों में भी रहा था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तमाम ऐसे भ्रष्टाचार के मामले को लेकर गंभीर हैं और ऐसे मामलों का खुलासा करना चाहते हैं. ऐसे में निश्चित तौर पर अन्य घोटाले के मामले में कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है बल्कि भ्रष्टाचार के मामले खुद-ब-खुद सामने आ रहे हैं. रघुवर सरकार के कार्यकाल में ऐसे कार्य हुए हैं. जिसमें सरकारी खजाने पर आक्रमण कराया गया था. मोमेंटम झारखंड की भी बात चल रही है. इसके साथ ही 1 दिन में करोड़ों रुपए के टॉफी और टीशर्ट बांट दिए गए थे. इस तरह की बात सामने आ रही है, तो जांच तो होगी ही. उसपर सरकार कार्रवाई कर रही है और कई तरह के घोटाले सामने आने अभी बाकी है. जिस पर सरकार कार्रवाई करेगी.ऐसे में देखा जाए तो सत्ताधारी दल कांग्रेस ने इशारा कर दिया है कि पूर्व के रघुवर सरकार में हुए घोटालों का पर्दाफाश हेमंत सरकार हर हाल में करेगी. कहीं ना कहीं इससे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की मुश्किलें बढ़ सकती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.