ETV Bharat / state

झारखंड का बजट जनता के लिए हितकारी, बीजेपी ने झारखंड के संसदीय इतिहास को किया शर्मसार: कांग्रेस - Finance Minister Rameshwar Oraon

झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया. बजट की सत्तापक्ष के नेताओं ने जमकर तारीफ की है. कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि जनता से किए गए वादे के अनुरुप ही बजट को पेश किया है, राज्य के सभी वर्गों के विकास को ध्यान में रखा गया है.

congress-praised-jharkhand-budget-2021-22-in-ranchi
आलोक कुमार दुबे
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 9:06 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 9:13 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा विधानसभा में वर्ष 2021-22 के लिए पेश किए गए बजट को जनता से किए गए वादे के अनुसार सभी वर्गों के लिए हितकारी बताया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि यह पहला अवसर पर है, कि अलग राज्य बनने के बाद जब डाॅ रामेश्वर उरांव ने परिणाम बजट प्रस्तुत किया है, परिणाम बजट एक ऐसा व्यय के पूर्व का अनुमान है, जिससे व्यय के बाद लक्षित परिणाम को आमजनों के बीच में लाया जा सके और वितीय ट्रांजेंक्शन में पारदर्शिता और जवाबदेही तय हो सके, इसके तहत इन तथ्यों को भी आंकलन किया जा सकेगा कि बजट में किए गए प्रावधान का लाभ किस तरह से जनता तक पहुंच रहा है.

कांग्रेस ने की बजट की तारीफ

इसे भी पढे़ं: JHARKHAND BUDGET: 91,277 करोड़ का बजट पेश, जानिए मुख्य बातें

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि बजट में पार्टी की घोषणा पत्र के अनुरूप सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है, सभी को भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय और सामाजिक विकास की बात कही गई है, पानी, बिजली और सड़क समेत सभी आधारभूत संरचना के विकास की दिशा में सार्थक कदम उठाए गए हैं, इससे आने वाले समय में विकास की गति में तेजी आएगी और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि केंद्र सरकार के असहयोगात्मक रवैये के बावजूद राज्य सरकार ने अपने संसाधनों की बदौलत मनरेगा मजदूरी दर में बढ़ोतरी करने का काम किया और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक पहल किया है, एक तरफ पूरे कोरोना काल के दौरान केन्द्र सरकार का असहयोगात्मक रूख रहा, वहीं दूसरी तरफ डीवीसी के द्वारा पैसे काटे जाने के बावजूद महामारी से लड़ने की प्रतिबद्धता इस बजट में सरकार ने दिखाई है, कृषि को और अधिक विकसित करने के लिए किसान सर्विस सेंटर, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि ऋण माफी योजना, किसान समृद्धि योजना लाकर किसानों को व्यापक सहायता दी है और रोजगार सृजन की दिशा में कदम बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि पहली सरकार ने सभी प्रमंडलों में गौ मुक्तिधाम की स्थापना कर पवित्र तरीके से मृत शरीर का निष्पादन किया जा सके, ग्रामीण क्षेत्र में पलायान को रोकने के लिए विशेष जोर दिया गया है, विदेशों में प्रवासी मजदूरों के साथ अनहोनी होने पर 5 लाख रूपये की व्यवस्था की गई है, बाबा साहेब अंबेडकर आवास योजना के तहत 3000 नए आवास बनाए जाएंगे.

इसे भी पढे़ं: पिछले साल के मुकाबले कैसा है इस बार का बजट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

हेमंत सरकार की तारीफ

कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि बजट पेश किए जाने के दौरान बीजेपी विधायक गैर जिम्मेदारना तरीके से सिटी बजा रहे थे और अलग बजट पढ़कर लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के साथ अभ्रद व्यवहार कर रहे थे, बजट पेश होने के दौरान जिस तरह से बीजेपी के लोगों ने भाषण पेश किया है, उससे झारखंड का संसदीय इतिहास शर्मसार हुआ है. उन्होंने कहा कि रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने का काम किया गया है, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए शिक्षा और रोजगार के लिए मुख्यमंत्री रोजगार योजना की शुरूआत की गई है, गरीबों, वृद्धजनों, विधवा, दिव्यांग को उपहार देने का काम इस महागठबधन की सरकार ने किया है, पर्यटन उद्योग को विकसित कर रोजगार पर जोर दिया गया है, राज्य सरकार के बजट में आम जनता को किसी प्रकार के टैक्स में कोई वृद्धि नहीं कर राज्य की जनता को राहत देने का काम किया गया है, इसके लिए सरकार बधाई के पात्र है.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा विधानसभा में वर्ष 2021-22 के लिए पेश किए गए बजट को जनता से किए गए वादे के अनुसार सभी वर्गों के लिए हितकारी बताया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि यह पहला अवसर पर है, कि अलग राज्य बनने के बाद जब डाॅ रामेश्वर उरांव ने परिणाम बजट प्रस्तुत किया है, परिणाम बजट एक ऐसा व्यय के पूर्व का अनुमान है, जिससे व्यय के बाद लक्षित परिणाम को आमजनों के बीच में लाया जा सके और वितीय ट्रांजेंक्शन में पारदर्शिता और जवाबदेही तय हो सके, इसके तहत इन तथ्यों को भी आंकलन किया जा सकेगा कि बजट में किए गए प्रावधान का लाभ किस तरह से जनता तक पहुंच रहा है.

कांग्रेस ने की बजट की तारीफ

इसे भी पढे़ं: JHARKHAND BUDGET: 91,277 करोड़ का बजट पेश, जानिए मुख्य बातें

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि बजट में पार्टी की घोषणा पत्र के अनुरूप सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है, सभी को भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय और सामाजिक विकास की बात कही गई है, पानी, बिजली और सड़क समेत सभी आधारभूत संरचना के विकास की दिशा में सार्थक कदम उठाए गए हैं, इससे आने वाले समय में विकास की गति में तेजी आएगी और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि केंद्र सरकार के असहयोगात्मक रवैये के बावजूद राज्य सरकार ने अपने संसाधनों की बदौलत मनरेगा मजदूरी दर में बढ़ोतरी करने का काम किया और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक पहल किया है, एक तरफ पूरे कोरोना काल के दौरान केन्द्र सरकार का असहयोगात्मक रूख रहा, वहीं दूसरी तरफ डीवीसी के द्वारा पैसे काटे जाने के बावजूद महामारी से लड़ने की प्रतिबद्धता इस बजट में सरकार ने दिखाई है, कृषि को और अधिक विकसित करने के लिए किसान सर्विस सेंटर, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि ऋण माफी योजना, किसान समृद्धि योजना लाकर किसानों को व्यापक सहायता दी है और रोजगार सृजन की दिशा में कदम बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि पहली सरकार ने सभी प्रमंडलों में गौ मुक्तिधाम की स्थापना कर पवित्र तरीके से मृत शरीर का निष्पादन किया जा सके, ग्रामीण क्षेत्र में पलायान को रोकने के लिए विशेष जोर दिया गया है, विदेशों में प्रवासी मजदूरों के साथ अनहोनी होने पर 5 लाख रूपये की व्यवस्था की गई है, बाबा साहेब अंबेडकर आवास योजना के तहत 3000 नए आवास बनाए जाएंगे.

इसे भी पढे़ं: पिछले साल के मुकाबले कैसा है इस बार का बजट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

हेमंत सरकार की तारीफ

कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि बजट पेश किए जाने के दौरान बीजेपी विधायक गैर जिम्मेदारना तरीके से सिटी बजा रहे थे और अलग बजट पढ़कर लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के साथ अभ्रद व्यवहार कर रहे थे, बजट पेश होने के दौरान जिस तरह से बीजेपी के लोगों ने भाषण पेश किया है, उससे झारखंड का संसदीय इतिहास शर्मसार हुआ है. उन्होंने कहा कि रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने का काम किया गया है, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए शिक्षा और रोजगार के लिए मुख्यमंत्री रोजगार योजना की शुरूआत की गई है, गरीबों, वृद्धजनों, विधवा, दिव्यांग को उपहार देने का काम इस महागठबधन की सरकार ने किया है, पर्यटन उद्योग को विकसित कर रोजगार पर जोर दिया गया है, राज्य सरकार के बजट में आम जनता को किसी प्रकार के टैक्स में कोई वृद्धि नहीं कर राज्य की जनता को राहत देने का काम किया गया है, इसके लिए सरकार बधाई के पात्र है.

Last Updated : Mar 3, 2021, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.