रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव का एक साल का कार्यकाल पूरा चुका है, इस एक वर्षों में भी वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं कर पाए हैं. इससे पहले के प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल में भी पीसीसी का गठन नहीं हो पाया था. जिसकी वजह से अब तक ना ही खाली पदों को भरा जा सका है और ना ही एक व्यक्ति एक पद की परंपरा बहाल हो पाई है.
इसे भी पढ़ें- अंधविश्वास में बुजुर्ग की टांगी से काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव का पीसीसी गठन नहीं होने के मामले पर कहना है कि जब से उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है. उसके बाद पीसीसी के गठन के लिए समय नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से ही पीसीसी का गठन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उनके पदभार ग्रहण करते के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई और विधानसभा चुनाव के बाद कोरोना काल शुरू हो गया. जिसकी वजह से पीसीसी के गठन नहीं हो पाया, लेकिन प्रक्रिया जारी है, जल्द पीसीसी का गठन हो जाएगा.