ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बागी तेवर! कहा- सिर्फ सीएम हेमंत को देना है सम्मान बाकी नहीं हैं उस लायक

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बागी तेवर लगातार जारी है. इरफान ने झारखंड कांग्रेस विधायक दल (Jharkhand congress) की बैठक के बाद कहा है कि सिर्फ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सम्मान देना है, बाकी कोई उस लायक नहीं है.

ranchi
कांग्रेस विधायकों के बाद इरफान अंसारी
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 12:26 PM IST

रांची: झारखंड कांग्रेस (Jharkhand congress) के विधायक और कार्यकारी अध्यक्ष अगर कहें कि सम्मान मुख्यमंत्री को ही सिर्फ देना है बाकी लोग सम्मान के लायक नहीं है, तो इसे क्या कहेंगे. दरअसल यह बातें प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक इरफान अंसारी (MLA Irfan Ansari) ने पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद कही. हालांकि इस मसले पर विधायक दल के नेता ने कुछ भी नहीं कहा. बल्कि जो एजेंडे विधायक दल की बैठक में आए उसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बातें की गई.

ये भी पढ़े- कोरोना से मौत के बाद मुआवजे पर रार, जेएमएम और बीजेपी एक दूसरे को ठहरा रहे जिम्मेदार

ranchi
कांग्रेस विधायकों की बैठक

कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक

झारखंड कांग्रेस के विधायक दल की 3 घंटे की मैराथन बैठक गुरुवार को कांके रोड स्थित रॉक गार्डन (rock garden) में हुई. जिसमें पार्टी के सभी विधायक मौजूद थे. इस बैठक में विधायक दल के नेता आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने बताया कि विधायकों ने राज्यव्यापी और अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा है. जिसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लैंड बैंक, आरक्षण जैसे मामले पर चर्चा हुई है. साथ ही बोर्ड निगम को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद आगे कदम बढ़ाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress party) में आने वाले विधायक प्रदीप यादव (Pradeep Yadav) और बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) को विधानसभा से अब तक मान्यता नहीं मिली है. इस विषय पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़क की स्थिति ठीक नहीं है. इसको लेकर भी विधायकों ने अपनी बातें रखी.

ranchi
बैठक में शामिल होते इरफान अंसारी

बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

वहीं 4 विधायकों के दिल्ली दौरा कर कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात उठाए जाने के मसले पर फिलहाल उन्होंने कुछ भी नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि जो भी एजेंडे थे, उस पर बेहतर तरीके से शांतिपूर्ण वातावरण में चर्चा की गई है और जो भी समस्या आई है उसके समाधान के लिए आगे कार्रवाई की जाएगी. बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष जितने भी वैकेंसी हैं उसे हर हाल में भरे जाएंगे.

हर महीने होगी विधायक दल की बैठक

झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) प्रत्येक महीने विधायक दल की बैठक करने का निर्णय पहले ही ले चुकी है और इस बार विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह (Poornima Niraj Singh) के निर्धारित स्थान पर बैठक की गई थी. इस दौरान विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि सारे विधायक एकजुट है और एक टीम की तरह काम कर रहे हैं. हालांकि कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है. क्योंकि कोरोना अड़चन बनी हुई है स्थिति सामान्य होने पर उनकी नाराजगी भी दूर होगी.

देखें पूरी खबर

सिर्फ सीएम हेमंत सोरेन को दूंगा सम्मान

वहीं, दिल्ली दौरे से लौटे विधायक इरफान अंसारी (MLA Irfan Ansari) ने अपने दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि जिस प्लेटफॉर्म पर बातें रखनी चाहिए वहां रखा गया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सम्मान यहां बैठे लोग नहीं दिलाएंगे. इसलिए सही जगह पर बातों को रखा गया है. उन्होंने कहा कि सम्मान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को देना है, यहां के लोगों को नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कमजोर होगी तो आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगे.

दिल्ली दौरे पर थे इरफान अंसारी

दो दिन पहले ही कांग्रेस के चार विधायक इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला, राजेश कच्छप और ममता देवी दिल्ली गए थे. दिल्ली से वापस लौटने के बाद इरफान अंसारी ने रामेश्वर उरांव के खिलाफ निशाना भी साधा था और कहा था कि रामेश्वर उरांव के इर्द-गिर्द गलत लोगों का जमावड़ा है. दिल्ली में विधायक इरफान अंसारी ने विधायकों के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी. इससे पहले वो झारखंड के प्रभारी आरपीएन सिंह से भी मिले थे.

रांची: झारखंड कांग्रेस (Jharkhand congress) के विधायक और कार्यकारी अध्यक्ष अगर कहें कि सम्मान मुख्यमंत्री को ही सिर्फ देना है बाकी लोग सम्मान के लायक नहीं है, तो इसे क्या कहेंगे. दरअसल यह बातें प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक इरफान अंसारी (MLA Irfan Ansari) ने पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद कही. हालांकि इस मसले पर विधायक दल के नेता ने कुछ भी नहीं कहा. बल्कि जो एजेंडे विधायक दल की बैठक में आए उसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बातें की गई.

ये भी पढ़े- कोरोना से मौत के बाद मुआवजे पर रार, जेएमएम और बीजेपी एक दूसरे को ठहरा रहे जिम्मेदार

ranchi
कांग्रेस विधायकों की बैठक

कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक

झारखंड कांग्रेस के विधायक दल की 3 घंटे की मैराथन बैठक गुरुवार को कांके रोड स्थित रॉक गार्डन (rock garden) में हुई. जिसमें पार्टी के सभी विधायक मौजूद थे. इस बैठक में विधायक दल के नेता आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने बताया कि विधायकों ने राज्यव्यापी और अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा है. जिसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लैंड बैंक, आरक्षण जैसे मामले पर चर्चा हुई है. साथ ही बोर्ड निगम को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद आगे कदम बढ़ाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress party) में आने वाले विधायक प्रदीप यादव (Pradeep Yadav) और बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) को विधानसभा से अब तक मान्यता नहीं मिली है. इस विषय पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़क की स्थिति ठीक नहीं है. इसको लेकर भी विधायकों ने अपनी बातें रखी.

ranchi
बैठक में शामिल होते इरफान अंसारी

बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

वहीं 4 विधायकों के दिल्ली दौरा कर कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात उठाए जाने के मसले पर फिलहाल उन्होंने कुछ भी नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि जो भी एजेंडे थे, उस पर बेहतर तरीके से शांतिपूर्ण वातावरण में चर्चा की गई है और जो भी समस्या आई है उसके समाधान के लिए आगे कार्रवाई की जाएगी. बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष जितने भी वैकेंसी हैं उसे हर हाल में भरे जाएंगे.

हर महीने होगी विधायक दल की बैठक

झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) प्रत्येक महीने विधायक दल की बैठक करने का निर्णय पहले ही ले चुकी है और इस बार विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह (Poornima Niraj Singh) के निर्धारित स्थान पर बैठक की गई थी. इस दौरान विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि सारे विधायक एकजुट है और एक टीम की तरह काम कर रहे हैं. हालांकि कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है. क्योंकि कोरोना अड़चन बनी हुई है स्थिति सामान्य होने पर उनकी नाराजगी भी दूर होगी.

देखें पूरी खबर

सिर्फ सीएम हेमंत सोरेन को दूंगा सम्मान

वहीं, दिल्ली दौरे से लौटे विधायक इरफान अंसारी (MLA Irfan Ansari) ने अपने दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि जिस प्लेटफॉर्म पर बातें रखनी चाहिए वहां रखा गया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सम्मान यहां बैठे लोग नहीं दिलाएंगे. इसलिए सही जगह पर बातों को रखा गया है. उन्होंने कहा कि सम्मान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को देना है, यहां के लोगों को नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कमजोर होगी तो आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगे.

दिल्ली दौरे पर थे इरफान अंसारी

दो दिन पहले ही कांग्रेस के चार विधायक इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला, राजेश कच्छप और ममता देवी दिल्ली गए थे. दिल्ली से वापस लौटने के बाद इरफान अंसारी ने रामेश्वर उरांव के खिलाफ निशाना भी साधा था और कहा था कि रामेश्वर उरांव के इर्द-गिर्द गलत लोगों का जमावड़ा है. दिल्ली में विधायक इरफान अंसारी ने विधायकों के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी. इससे पहले वो झारखंड के प्रभारी आरपीएन सिंह से भी मिले थे.

Last Updated : Jun 25, 2021, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.