ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, पीएम मोदी को पाकिस्तान जाने की दी सलाह - झारखंड खबर

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Congress MLA Irfan Ansari) ने पीएम मोदी को पाकिस्तान जाने की सलाह (PM Modi advised to go to Pakistan) दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को हिंदुस्तान में डर लग रहा है. उनको पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

Congress MLA Irfan Ansari
Congress MLA Irfan Ansari
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 4:54 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड से कांग्रेस के विधायक एवं पार्टी के सीनियर लीडर इरफान अंसारी ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को हिंदुस्तान में डर लग रहा है. उनको पाकिस्तान चले जाना चाहिए. (PM Modi advised to go to Pakistan) पाकिस्तान में वह सुरक्षित रह पाएंगे. मैं उनको पाकिस्तान जाने के लिए टिकट दूंगा.

ये भी पढ़ें- PM Security Breach: राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बताई पूरी घटना

कांग्रेस विधायक का विवादित बयान

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इस देश में वही रहेगा जो सभी राज्य के लोगों का सम्मान करेगा. पीएम मोदी सभी राज्यों के लोगों का सम्मान नहीं करते हैं. पंजाब वह गए थे लेकिन वहां उनकी रैली में भीड़ नहीं थी इसलिए वो लौट आए. पंजाब में फ्लाईओवर पर उनको रुकना पड़ा क्योंकि उस समय कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. पीएम मोदी क्या कहना चाहते हैं कि उनको पंजाबी मार देंगे. पंजाबी लोग बहुत स्वाभिमानी होते हैं. बहुत अच्छे से मेहमान नवाजी करते हैं. पंजाबियों को बदनाम ना करें. पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यह बहुत महंगा पड़ जाएगा. बंगाल पीएम गए थे तो ममता बनर्जी को दीदी ओ दीदी बोलकर मजाक उड़ा रहे थे. सभी औरतों का अपमान किया था. इसलिए बंगाल में बीजेपी बुरी तरह हारी.



कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि गृह मंत्रालय, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, तीनों सेना से पीएम पंजाब के मामले की जांच करा लें. लेकिन कुछ भी उसमें निकालकर नहीं आएगा. चुनाव जीतने की बस स्टंट कर रहे हैं. पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक (PM Modi security lapse) सामने आई. प्रदर्शनकारियों द्वारा रास्ता रोके जाने के कारण प्रधानमंत्री का काफिला 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा. इसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया. सुरक्षा में चूक के बाद पीएम मोदी रैली रद्द कर बठिंडा एयरपोर्ट वापस आ गया. एयरपोर्ट पर उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि अपने सीएम से कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट पाया. बीजेपी कह रही है कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ बड़ी साजिश रची थी जो नाकाम हो गई. पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग बीजेपी के नेता कर रहे हैं. बीजेपी का आरोप है कि जानबूझकर प्रदर्शनकारियों को पीएम के रास्ते पर भेजा गया

नई दिल्ली: झारखंड से कांग्रेस के विधायक एवं पार्टी के सीनियर लीडर इरफान अंसारी ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को हिंदुस्तान में डर लग रहा है. उनको पाकिस्तान चले जाना चाहिए. (PM Modi advised to go to Pakistan) पाकिस्तान में वह सुरक्षित रह पाएंगे. मैं उनको पाकिस्तान जाने के लिए टिकट दूंगा.

ये भी पढ़ें- PM Security Breach: राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बताई पूरी घटना

कांग्रेस विधायक का विवादित बयान

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इस देश में वही रहेगा जो सभी राज्य के लोगों का सम्मान करेगा. पीएम मोदी सभी राज्यों के लोगों का सम्मान नहीं करते हैं. पंजाब वह गए थे लेकिन वहां उनकी रैली में भीड़ नहीं थी इसलिए वो लौट आए. पंजाब में फ्लाईओवर पर उनको रुकना पड़ा क्योंकि उस समय कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. पीएम मोदी क्या कहना चाहते हैं कि उनको पंजाबी मार देंगे. पंजाबी लोग बहुत स्वाभिमानी होते हैं. बहुत अच्छे से मेहमान नवाजी करते हैं. पंजाबियों को बदनाम ना करें. पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यह बहुत महंगा पड़ जाएगा. बंगाल पीएम गए थे तो ममता बनर्जी को दीदी ओ दीदी बोलकर मजाक उड़ा रहे थे. सभी औरतों का अपमान किया था. इसलिए बंगाल में बीजेपी बुरी तरह हारी.



कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि गृह मंत्रालय, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, तीनों सेना से पीएम पंजाब के मामले की जांच करा लें. लेकिन कुछ भी उसमें निकालकर नहीं आएगा. चुनाव जीतने की बस स्टंट कर रहे हैं. पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक (PM Modi security lapse) सामने आई. प्रदर्शनकारियों द्वारा रास्ता रोके जाने के कारण प्रधानमंत्री का काफिला 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा. इसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया. सुरक्षा में चूक के बाद पीएम मोदी रैली रद्द कर बठिंडा एयरपोर्ट वापस आ गया. एयरपोर्ट पर उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि अपने सीएम से कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट पाया. बीजेपी कह रही है कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ बड़ी साजिश रची थी जो नाकाम हो गई. पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग बीजेपी के नेता कर रहे हैं. बीजेपी का आरोप है कि जानबूझकर प्रदर्शनकारियों को पीएम के रास्ते पर भेजा गया

Last Updated : Jan 6, 2022, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.