रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी कार्यकर्ताओं से बेहतर कोआर्डिनेशन स्थापित करने की तैयारी में जुट गया है. इसके तहत बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सरकार में मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री आलमगीर आलम और मंत्री बादल ने कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कई अहम निर्णय लिए हैं. ताकि कार्यकर्ताओं के साथ बेहतर कोआर्डिनेशन स्थापित हो सके. इसके तहत अब कांग्रेस कोटे के मंत्री और विधायक हर महीने तीन बार पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
योजनाओं की लेंगे जानकारी
दरअसल, कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की हमेशा से शिकायत रही है कि सरकार में शामिल होने के बाद मंत्री और विधायक कार्यकर्ताओं को भूल जाते हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं से बेहतर कोआर्डिनेशन स्थापित हो सके. इसे ध्यान में रखते हुए कई अहम निर्णय लिए गए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि महीने में दो बार पार्टी कार्यालय में मंत्री कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और उनसे राय लेंगे. इसके साथ ही विधायक भी महीने में तीन बार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनसे धरातल पर चल रहे योजनाओं की जानकारी और उसे बेहतर बनाने के सुझाव लेंगे. जिसे मंत्रियों के पास रखा जाएगा और सरकार की चल रही योजनाओं में उसे जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, ताकि सुधार और बदलाव हो सके.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के सदस्यता अभियान से मुश्किल में बंधु और प्रदीप, जानिए उनके पार्टी में आने पर क्या होगा असर
कार्यकर्ताओं के सुझाव का मिलेगा फायदा
इस निर्णय के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में भी उत्साह की लहर है, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा है कि पार्टी ने एक बेहतर स्टैंड लिया है. ताकि मंत्रियों के साथ कार्यकर्ताओं का कोआर्डिनेशन बन सके और कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने में उत्साह दिखा सके. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पार्टी और महागठबंधन की ओर से जनता को वादे किए गए हैं. उन वादों को पूरा करने में भी कार्यकर्ताओं के सुझाव का फायदा मिलेगा.