रांचीः आगामी 18 सितंबर से आहूत झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर प्रदेश कांग्रेस की विधायक दल की बैठक 17 सितंबर को बुलाई गई है. विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने यह बैठक बुलाई है, जिसमें मॉनसून सत्र के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा.
लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना लक्ष्य
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक को लेकर कहा कि 17 सितंबर को 3:30 बजे कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में बैठक होगी. उन्होंने बताया कि विधानसभा बजट सत्र के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच 23 मार्च को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था. उन्होंने कहा कि 6 महीने के कार्यकाल में सरकार की ओर से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को अनाज, रोजगार उपलब्ध कराने के लिए किए गए प्रयास और स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बेहतर कार्य किए गए हैं. साथ ही कृषि विभाग की ओर से भी संक्रमण काल में कृषि के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया, जो सराहनीय रहा है.
और पढ़ें- बिहार चुनाव : भाजपा दो करोड़ घरों से सुझाव लेकर बनाएगी संकल्प पत्र
जेपीसीसी प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि विधायक दल की आगामी बैठक में सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और कार्यक्रमों समेत कार्यकलापों की चर्चा के अलावा योजनाओं के लाभ जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा होगी. इसके साथ ही विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी विधायकों के सहयोग और उन्हें संगठनात्मक कार्य की जिम्मेवारी सौंपे जाने पर भी चर्चा होने की संभावना है.