रांची: जिले में कांग्रेस विधायक दल की 5 घंटे की मैराथन बैठक सोमवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में हुई. जिसमें मुख्य रुप से 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव और पार्टी के विधायकों की ओर से वर्तमान कोविड-19 के दौर में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान विधायकों से सुझाव भी लिए गए.
राज्यसभा चुनाव को लेकर की गयी चर्चा
विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत सभी विधायकों ने शिरकत की और अपनी बातों को साझा किया. विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि हले भी कई बार राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पास आंकड़े कम रहे हैं, लेकिन फिर भी जीत हासिल हुई है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अलग-अलग पार्टी के लोग और निर्दलीय लोगों से बात करके सुनिश्चित किया गया था कि 27 वोट मिल सकते हैं. जिन लोगों ने आश्वासन दिया है. उनसे वे लगातार संपर्क में है और उसी के बल पर पार्टी ने प्रत्याशी को खड़ा किया है.
ये भी पढ़ें: लेह में फंसे झारखंड के 55 प्रवासी मजदूरों की हुई वापसी, फ्लाइट से पहुंचे रांची, राज्य सरकार दिया धन्यवाद
विधायकों से लगातार संपर्क में है पार्टी
प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने बीजेपी के हॉर्स ट्रेडिंग के बल पर जीत हासिल करने की बात कहे जाने को लेकर कहा कि पार्टी निर्दलीय विधायकों से संपर्क कर रही हैं. साथ ही विधायक दल के नेता भी लगातार उनसे संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास इतने पैसे नहीं है कि खरीद-फरोख्त कर सके. उन्होंने आगे कहा कि जो हमारे साथ आ सकते हैं, उन्हीं लोगों को अपने साथ लाने की कोशिश की जाएगी.