रांची: सरायकेला के 111 सेव लाइफ नर्सिंग होम के संचालक के बयान पर सियासत शुरू हो गया है. अब इस मामले में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना के चलते छोड़ दिया...नहीं तो जांच टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटता, जानिए किसने ऐसा कहा
निजी नर्सिंग होम में मची है लूट
कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रविवार को कहा है कि निजी नर्सिंग होम के द्वारा कई जगहों पर लूट मची हुई है और बार-बार शिकायतें आ रही है. ऐसे में किसी चिकित्सक पर कार्रवाई होती है तो निश्चित रूप से इस धंधे में लिप्त चिकित्सकों को तकलीफ होगी. उन्होंने कहा इसी वजह से नर्सिंग होम के संचालक ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है. उन्होंने कहा बड़े हो या छोटे ऐसे सभी अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कौन क्या कह रहा है, इससे सरकार घबराने वाली नहीं है जनता तक राहत कैसे पहुंचेगी ये सरकार बखूबी जानती है.
बयान पर आलोक दुबे ने भी जताई नाराजगी
कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने भी 111 सेव लाइफ नर्सिंग होम के संचालक के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर कड़ी नाराजगी जताते हुए संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा हमारा समाज डॉक्टरों को भगवान का दर्जा देता है. लेकिन एक संचालक के द्वारा इस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग कहीं से उचित नहीं है.
क्या है पूरा मामला?
सरायकेला के आदित्यपुर स्थित निजी अस्पताल ट्रिपल 111 सेव लाइफ अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों से ज्यादा पैसे की वसूली की शिकायत मिलने के बाद प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर वरियल मार्डी की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय टीम ने पूरे मामले की जांच की थी. जिसके बाद अस्पताल के प्रबंधक डॉ ओपी आनंद ने आपत्तिजनक बयान दिया था. डॉक्टर ने जांच के आदेश को चुनौती देते हुए स्वास्थ्य मंत्री के दवाओं और ऑक्सीजन के दाम तय किए जाने पर सवाल उठाया था. इसके साथ ही जांच करने पहुंची टीम के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दौड़ा दौड़ाकर पीटने की बात कही थी.