रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के रविवार को गठबंधन सरकार पर निशाना साधने के बाद अब कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी को आरोप लगाने से पहले जवाब देना चाहिए कि उन्होंने 20 सालों में राज्य के विकास के लिए क्या किया.
इसे भी पढ़ें- 18 महीने की हेमंत सरकार में चरमराई विधि व्यवस्था, 10 हजार संगीन आपराधिक वारदातें दर्ज: दीपक प्रकाश
विधायक आलमगीर आलम ने कहा कि रोजगार को लेकर आरोप लगाना सही नहीं है क्योंकि गठबंधन सरकार ने कोविड काल में भी गांव से लेकर शहर तक लोगों को रोजगार मुहैया कराने का काम किया है. विपक्ष कोई भी मुद्दा उठाता है तो उस पर सरकार संज्ञान लेती है और उस पर कार्रवाई की जाती है. विधि व्यवस्था को लेकर सरकार गंभीर है. यही वजह है कि जज हत्याकांड में सीबीआई जांच के निर्देश दिए गए हैं.
झारखंड को बताया बेहतर स्टेट
कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस तरह के आपराधिक मामले सामने आते हैं उसको संज्ञान में लेकर उसी के हिसाब से सरकार निर्णय लेती है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बने पौने 2 साल हो चुके हैं. सरकार ने कई ऐसे काम किए हैं जो दूसरे स्टेट से बेहतर है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं का बयान देख कर हैरानी होती है.
इसे भी पढ़ें- विधायकों का एक साथ दिल्ली जाना महज संयोग, आलमगीर आलम ने इरफान और उमा शंकर को दिया क्लीनचिट
विपक्ष पर साधा निशाना
आलमगीर आलम ने कहा कि विपक्ष जलजमाव को लेकर बयानबाजी कर रहा है जबकि झारखंड बनने के बाद 20 साल बीजेपी की सरकार ही यहां रही है. जलजमाव की समस्या पुरानी है. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले तक बीजेपी की सरकार थी. उन लोगों को बताना चाहिए कि उन्होंने क्या किया. पहले उन्हें इसका जवाब देना चाहिए. बीजेपी कहती है कि सरकार आने के बाद सड़क नहीं बनी जबकि कई सड़कों का काम चल रहा है. गठबंधन सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही है.