रांचीः बंगाल में अमित शाह के कार्यक्रम में हंगामें को लेकर एक तरफ जहां प्रदेश बीजेपी ने बुधवार को राजधानी रांची में मुंह पर काली पट्टी लगाकर मौन प्रदर्शन किया है. तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस ने बंगाल की इस घटना को बीजेपी की साजिश करार दिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी ऐसे रंगमंच के कलाकारों की पार्टी है जो लोगों को बांटकर वोट की राजनीति करने का काम करती आई है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि सोची-समझी साजिश के तहत बंगाल में बीजेपी ने अमित शाह के कार्यक्रम में हंगामा कराया है. ताकि वोट बटोरा जा सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मुख्य एजेंडा है कि लोगों को बांट कर वोट ले सके और बीजेपी ऐसे रंगमंच के कलाकारों की पार्टी है. जो वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकती है और उसी के तहत बंगाल में एक प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें- संथाल में बीजेपी ने किया जिन ST उम्मीदवारों पर भरोसा, वह कभी थे JMM के क्षत्रप
वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि बंगाल में जिस तरह से घटना हुई है. उसमें कॉलेज के छात्र छात्राओं का कहना था कि कॉलेज के अंदर कई विभूतियों को तोड़ा गया और मारपीट भी की गई है. उन्होंने कहा कि बंगाल आने से पहले लगातार अमित शाह बंगाल सरकार और एडमिनिस्ट्रेशन को ललकारते रहे हैं. आखिर इसके पीछे की क्या वजह है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी वहां से अकेले चुनाव लड़ रही है. इसके बावजूद कांग्रेस नेताओं के कार्यक्रम में कभी कोई घटना नहीं घटी. बीजेपी के कार्यक्रम में ही घटना होना. साफ दर्शाता है कि साजिश के तहत वोट की ध्रुवीकरण के लिए राजनीति की गई है.