ETV Bharat / state

रांचीः नाले में बहे व्यक्ति मामले में कांग्रेस का नगर निगम पर हमला, कहा-अधिकारियों पर दर्ज हो FIR - रांची में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

रांची में बारिश के दौरान एक व्यक्ति के नाले में बह जाने को लेकर कांग्रेस ने निगम प्रशासन को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस प्रवक्ता
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 7:24 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नाले में बहकर व्यक्ति के लापता होने के मामले में रांची नगर निगम पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि नगर निगम के इंजीनियरिंग सेक्शन के अधिकारियों मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और उन्हें रांची की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस का नगर निगम पर हमला.

उन्होंने कहा है कि जिस तरह से पिछले वर्ष एक बच्ची की मौत नाली में बह जाने से हुई थी, उस समय भी नगर निगम ने दावा किया था कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी. लेकिन फिर से खोरहा टोली में एक व्यक्ति के नाले में बह जाने की घटना सामने आई और 5 दिन बीतने के बाद भी व्यक्ति लापता है.

ऐसे में उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम के पदाधिकारियों, मेयर और डिप्टी मेयर को अपनी गलती को स्वीकार करते हुए रांची की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 800 करोड़ की लागत से शहर में नाली का निर्माण कार्य कराया गया, लेकिन इसके लिए कोई प्लानिंग नहीं बनाई गई, जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि चार दिनों बाद मेयर की नींद खुली. तब उन्होंने निगम के सफाईकर्मियों को खोजबीन के लिए लगाया. इससे पता चलता है कि नगर निगम ऐसे मुद्दों को लेकर कितना गंभीर है.

यह भी पढ़ेंः CWC में झारखंड के किसी नेता को जगह नहीं, आरपीएन सिंह बने रहेंगे प्रभारी

बीते सोमवार की शाम महज कुछ देर की बारिश में कोकर के खोरहा टोली में उमेश राणा नाले में बह गया था, जिसके बाद से उनकी तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक उनको नहीं ढूंढा जा सका है. लापता उमेश हजारीबाग के रहने वाले थे. उनकी तलाश के लिए उनके गांव के लगभग 40 लोग भी पहुंचे हैं.

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नाले में बहकर व्यक्ति के लापता होने के मामले में रांची नगर निगम पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि नगर निगम के इंजीनियरिंग सेक्शन के अधिकारियों मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और उन्हें रांची की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस का नगर निगम पर हमला.

उन्होंने कहा है कि जिस तरह से पिछले वर्ष एक बच्ची की मौत नाली में बह जाने से हुई थी, उस समय भी नगर निगम ने दावा किया था कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी. लेकिन फिर से खोरहा टोली में एक व्यक्ति के नाले में बह जाने की घटना सामने आई और 5 दिन बीतने के बाद भी व्यक्ति लापता है.

ऐसे में उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम के पदाधिकारियों, मेयर और डिप्टी मेयर को अपनी गलती को स्वीकार करते हुए रांची की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 800 करोड़ की लागत से शहर में नाली का निर्माण कार्य कराया गया, लेकिन इसके लिए कोई प्लानिंग नहीं बनाई गई, जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि चार दिनों बाद मेयर की नींद खुली. तब उन्होंने निगम के सफाईकर्मियों को खोजबीन के लिए लगाया. इससे पता चलता है कि नगर निगम ऐसे मुद्दों को लेकर कितना गंभीर है.

यह भी पढ़ेंः CWC में झारखंड के किसी नेता को जगह नहीं, आरपीएन सिंह बने रहेंगे प्रभारी

बीते सोमवार की शाम महज कुछ देर की बारिश में कोकर के खोरहा टोली में उमेश राणा नाले में बह गया था, जिसके बाद से उनकी तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक उनको नहीं ढूंढा जा सका है. लापता उमेश हजारीबाग के रहने वाले थे. उनकी तलाश के लिए उनके गांव के लगभग 40 लोग भी पहुंचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.