रांची: राजधानी के ओरमांझी निर्भया कांड को लेकर सियासय शुरू हो गई है. अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर भाजपा लगातार विरोध दर्ज कर रही है. इसके तहत भाजपा की महिला मोर्चा राजभवन के समक्ष लगातार धरने पर बैठी है. ऐसे में सत्ताधारी दल कांग्रेस का मानना है कि लोकतंत्र में आंदोलन करने का सबको अधिकार है लेकिन दुष्कर्म मामले में भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए अपना विरोध दर्ज कर रही है, यह कहां तक सही है.
ओरमांझी की घटना बेहद दुखद
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने रविवार को कहा कि ओरमांझी की घटना बेहद दुखद है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है लेकिन भाजपा दुष्कर्म जैसी घटना को लेकर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना को भाजपा राजनीतिक प्लेटफार्म बना कर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है, यह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को सोचना चाहिए कि जिस देश में माता-बहनों को दुर्गा और काली का रूप माना जाता है. ऐसे में महिला के साथ दुष्कर्म जैसे मामले को सड़क पर उतार कर राजनीति करना महिला समाज का अपमान है.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन से BAU के वीसी ने की मुलाकात, विश्वविद्यालय के वर्तमान हालात की दी जानकारी
पीड़िता का अपमान कर रही है भाजपा
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा दुष्कर्म जैसी घटना को सड़क पर लाकर पीड़िता का अपमान कर रही है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार लगातार दुष्कर्म जैसी घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. यही वजह है कि पिछले 1 साल में हुई घटनाओं में 1 हजार 1 सौ से ज्यादा घटनाओं में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इससे साफ होता है कि सरकार संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि ओरमांझी निर्भया कांड को लेकर सरकार गंभीर है और पुलिस प्रशासन लगातार इसकी जांच में जुटी हुई है.