रांची: प्रदेश के धनबाद जिले के बाघमारा से बीजपी के विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस बाबत विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हो गए हैं. बीजेपी ने साफ तौर पर कहा कि राज्य सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने बुधवार को कहा कि सरकार को बने हुए 50 दिन हो गए हैं लेकिन उसके बाद सरकार बदले की भावना और दुर्भावना से ग्रसित होकर कार्रवाई कर रही है.
सरकार की भावना सही नहीं
आदित्य साहू ने कहा कि सरकार को जो काम करना चाहिए वह हो नहीं रही है. साहू ने कहा कि सरकार को विकास की तरफ ध्यान देना चाहिए. लोगों का कल्याण करे लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि सत्ताधारी विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे नहीं है. उन्होंने कहा कि नई सरकार बनते ही प्रशासन की दबिश बीजेपी विधायक के खिलाफ साफ इशारा करती है कि उनकी भावना सही नहीं है.
ये भी पढ़ें- ढुल्लू महतो के आवास पर पहुंची पुलिस, समर्थकों के गुस्सा देख बैरंग लौटी पुलिस
कांग्रेस ने किया पलटवार
वहीं, सरकार में शामिल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि सरकार दुर्भावना से काम कर रही है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने कहा कि यह बीजेपी की सोच हो सकती है. उन्होंने कहा कि जो कानूनी प्रक्रिया है उसका पालन हो रहा है. अगर बीजेपी विधायक के घर पुलिस गई है तो यह भी जानना चाहिए कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. विधायक के खिलाफ कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के हिसाब से हो रही है.