ETV Bharat / state

रांची के कई सेंटरों पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन, झारखंड के विश्वविद्यालयों ने परीक्षा में नहीं लिया हिस्सा - CUET UG exam

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट रांची समेत देश के 510 केंद्रों पर लिए जा रहे हैं. झारखंड के सरकारी विश्वविद्यालय इस परीक्षा में हिस्सा नहीं ले रही हैं.सीयूईटी के लिए लगभग 15 लाख छात्रों ने पंजीयन कराया है.

common-university-entrance-test
रांची के कई सेंटरों पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 1:53 PM IST

रांची: देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट(सीयूईटी-यूजी) का प्रथम चरण शुक्रवार से शुरू हुई .इस परीक्षा के लिए रांची समेत देश के 510 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. हालांकि झारखंड के किसी भी सरकारी विश्वविद्यालय इस परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे हैं. इस सत्र में भी झारखंड के विश्वविद्यालयों में चांसलर पोर्टल के जरिए ही नामांकन होगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें:- आज से शुरू हो रही है कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पहले चरण में 8 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा

510 सेंटरों पर परीक्षा: 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत 86 विश्वविद्यालय में स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सीयूईटी-यूजी की परीक्षा शुक्रवार से शुरू की गई है. बताते चलें कि इस परीक्षा का आयोजन कुल 510 परीक्षा केंद्रों पर देश भर में हो रही है .जानकारी के मुताबिक राज्य के सरकारी विश्वविद्यालय इस परीक्षा में हिस्सा नहीं ले रही हैं. मामले को लेकर जब यह जानने की कोशिश की गई कि आखिर राज्य के सरकारी विश्वविद्यालय इस परीक्षा में क्यों हिस्सा नहीं ले रही हैं.

शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा सुधार: केंद्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में इस परीक्षा को बड़े सुधार के रूप में देखा जा रहा है .क्योंकि यह परीक्षा संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के रूप में आयोजित हो रही है. सीयूईटी के लिए लगभग 15 लाख छात्रों ने पंजीयन कराया है. रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में भी यह परीक्षा आयोजित हो रही है. यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित हो रही है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए की ओर से यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. पहला चरण जुलाई में और दूसरा अगस्त में आयोजित होगा. यह परीक्षा शुक्रवार यानी 15 जुलाई से 20 अगस्त तक पूरे भारतवर्ष में 500 से अधिक शहरों में आयोजित हो रहा है.

विदेशों में बनाए गए परीक्षा केंद्र: वहीं विदेशों के 10 शहरों में भी इस परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 44 स्टेट यूनिवर्सिटी, 12 डीम्ड यूनिवर्सिटी ,11 प्राइवेट यूनिवर्सिटी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. बताते चलें कि इस सत्र में भी राज्य के यूजी और पीजी में नामांकन के लिए राज्य के विश्वविद्यालय चांसलर पोर्टल का ही सहारा लेगी. क्योंकि कई तकनीकी कारणों के कारण राज्य के विश्वविद्यालय एनटीए की ओर से आयोजित संयुक्त विवि प्रवेश परीक्षा में हिस्सा नहीं ले रही है.

रांची: देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट(सीयूईटी-यूजी) का प्रथम चरण शुक्रवार से शुरू हुई .इस परीक्षा के लिए रांची समेत देश के 510 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. हालांकि झारखंड के किसी भी सरकारी विश्वविद्यालय इस परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे हैं. इस सत्र में भी झारखंड के विश्वविद्यालयों में चांसलर पोर्टल के जरिए ही नामांकन होगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें:- आज से शुरू हो रही है कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पहले चरण में 8 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा

510 सेंटरों पर परीक्षा: 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत 86 विश्वविद्यालय में स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सीयूईटी-यूजी की परीक्षा शुक्रवार से शुरू की गई है. बताते चलें कि इस परीक्षा का आयोजन कुल 510 परीक्षा केंद्रों पर देश भर में हो रही है .जानकारी के मुताबिक राज्य के सरकारी विश्वविद्यालय इस परीक्षा में हिस्सा नहीं ले रही हैं. मामले को लेकर जब यह जानने की कोशिश की गई कि आखिर राज्य के सरकारी विश्वविद्यालय इस परीक्षा में क्यों हिस्सा नहीं ले रही हैं.

शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा सुधार: केंद्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में इस परीक्षा को बड़े सुधार के रूप में देखा जा रहा है .क्योंकि यह परीक्षा संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के रूप में आयोजित हो रही है. सीयूईटी के लिए लगभग 15 लाख छात्रों ने पंजीयन कराया है. रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में भी यह परीक्षा आयोजित हो रही है. यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित हो रही है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए की ओर से यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. पहला चरण जुलाई में और दूसरा अगस्त में आयोजित होगा. यह परीक्षा शुक्रवार यानी 15 जुलाई से 20 अगस्त तक पूरे भारतवर्ष में 500 से अधिक शहरों में आयोजित हो रहा है.

विदेशों में बनाए गए परीक्षा केंद्र: वहीं विदेशों के 10 शहरों में भी इस परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 44 स्टेट यूनिवर्सिटी, 12 डीम्ड यूनिवर्सिटी ,11 प्राइवेट यूनिवर्सिटी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. बताते चलें कि इस सत्र में भी राज्य के यूजी और पीजी में नामांकन के लिए राज्य के विश्वविद्यालय चांसलर पोर्टल का ही सहारा लेगी. क्योंकि कई तकनीकी कारणों के कारण राज्य के विश्वविद्यालय एनटीए की ओर से आयोजित संयुक्त विवि प्रवेश परीक्षा में हिस्सा नहीं ले रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.