रांची: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए झारखंड में इसके बचाव को लेकर उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया गया है. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की अध्यक्षता में चार सदस्य कमिटी का गठन किया गया है. यह उच्चस्तरीय कमिटी कोरोना से बचाव का मॉनिटरिंग करेंगे.
और पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने लिखा केंद्रीय मंत्री तोमर को पत्र, कहा- मजदूरी मद से दें मनरेगा बेरोजगारी भत्ता
इस उच्चस्तरीय कमिटी में मुख्य न्यायाधीश के अलावे न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह न्यायाधीश एस चंद्रशेखर और न्यायाधीश आनंद सेन शामिल हैं. यह उच्च स्तरीय कमिटी राज्य में बढ़ रहे कोरोना के प्रभाव से बचाव का मॉनिटरिंग करेंगे. कमिटी राज्य के सभी अदालतों में कोरोना के वायरस से बचाव के लिए उठाए जा रहे एहतियात का मॉनिटरिंग करेंगे. समय-समय पर इसके बचाव के लिए दिशा निर्देश भी जारी करेंगे. हाई कोर्ट सहित राज्य के सभी अदालत कमिटी की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देश का पालन करेंगे.
बता दें, कि राज्य में बढ़ते कोरोना के प्रभाव को देखते हुए एक उच्चस्तरीय कमिटी का गठन किया गया है. यह उच्च स्तरीय कमिटी समय-समय पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए उठाए जा रहे कदम का मॉनिटरिंग करेंगे. समय-समय पर दिशा निर्देश जारी करेंगे. कमिटी की ओर से जारी दिशा-निर्देश का पालन राज्य के सभी अदालतें में होगी.