ETV Bharat / state

श्री श्री ठाकुर का स्मरणोत्सव, गिधनी में ट्रेनों का होगा अस्थाई ठहराव, आद्रा में रोलिंग ब्लॉक से कई ट्रेनें प्रभावित

श्री श्री ठाकुर के 136वें स्मरणोत्सव के मौके पर गिधनी में ट्रेनों का अस्थाई ठहराव होगा. वहीं आद्रा में रोलिंग ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. Stoppage of trains in Gidhni.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2023, 10:04 PM IST

Stoppage of trains in Gidhni
Stoppage of trains in Gidhni

रांची: चिकित्सक, दार्शनिक और आध्यात्मिक नेता के रूप में विख्यात और देवघर में सत्संग संस्था के संस्थापक अनुकुलचंद्र चक्रवर्ती जिन्हें श्री श्री ठाकुर के नाम से जाना जाता है, उनके 136वें स्मरणोत्सव में देश दुनिया से आने वाले भक्तों के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है. रेलवे ने गिधनी स्टेशन पर 1 मिनट के लिए ट्रेनों के ठहराव का इंतजाम किया है, ताकि श्रद्धालु आश्रम में आसानी से पहुंच सकें.

ट्रेन संख्या 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया– टाटानगर) का दिनांक 23-10-2023 से दिनांक 29-10-2023 तक गिधनी स्टेशन पर आगमन 15:15 बजे और प्रस्थान 15:16 बजे होगा.

ट्रेन संख्या 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया– टाटानगर) का दिनांक 23-10-2023 से दिनांक 29-10-2023 तक गिधनी स्टेशन पर आगमन 12:10 बजे और प्रस्थान 12:11 बजे होगा.

दूसरी तरफ दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य को लेकर रोलिंग ब्लॉक किया जाएगा. इसकी वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. लिहाजा टाटा-हटिया एक्सप्रेस और हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों को नीचे दिए गए ट्रेनों का शेड्यूल जानना जरूरी है.

रोलिंग ब्लॉक का परिचालन पर असर: ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को यात्रा प्रारंभ दिनांक 25/10/2023 और यात्रा प्रारंभ दिनांक 27/10/2023 को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल – पुरुलिया – कोटशिला – मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल – गुंडा बिहार – मूरी होकर चलाया जाएगा. जबकि ट्रेन संख्या 18036 हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस 25/10/2023, 26/10/2023, 27/10/2023, 28/10/2023 और 29/10/2023 अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी.

रांची: चिकित्सक, दार्शनिक और आध्यात्मिक नेता के रूप में विख्यात और देवघर में सत्संग संस्था के संस्थापक अनुकुलचंद्र चक्रवर्ती जिन्हें श्री श्री ठाकुर के नाम से जाना जाता है, उनके 136वें स्मरणोत्सव में देश दुनिया से आने वाले भक्तों के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है. रेलवे ने गिधनी स्टेशन पर 1 मिनट के लिए ट्रेनों के ठहराव का इंतजाम किया है, ताकि श्रद्धालु आश्रम में आसानी से पहुंच सकें.

ट्रेन संख्या 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया– टाटानगर) का दिनांक 23-10-2023 से दिनांक 29-10-2023 तक गिधनी स्टेशन पर आगमन 15:15 बजे और प्रस्थान 15:16 बजे होगा.

ट्रेन संख्या 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया– टाटानगर) का दिनांक 23-10-2023 से दिनांक 29-10-2023 तक गिधनी स्टेशन पर आगमन 12:10 बजे और प्रस्थान 12:11 बजे होगा.

दूसरी तरफ दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य को लेकर रोलिंग ब्लॉक किया जाएगा. इसकी वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. लिहाजा टाटा-हटिया एक्सप्रेस और हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों को नीचे दिए गए ट्रेनों का शेड्यूल जानना जरूरी है.

रोलिंग ब्लॉक का परिचालन पर असर: ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को यात्रा प्रारंभ दिनांक 25/10/2023 और यात्रा प्रारंभ दिनांक 27/10/2023 को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल – पुरुलिया – कोटशिला – मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल – गुंडा बिहार – मूरी होकर चलाया जाएगा. जबकि ट्रेन संख्या 18036 हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस 25/10/2023, 26/10/2023, 27/10/2023, 28/10/2023 और 29/10/2023 अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.