ETV Bharat / state

रांचीः बैद्यनाथ धाम मंदिर के संबंध में बनाई गई समिति लेगी निर्णय लेगी, सीएम सोरेन की दो टूक - CM Sorne inspected the project building

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ तौर पर कहा है कि बैद्यनाथ धाम मंदिर के दरवाजे खोलने को लेकर बनाई समिति निर्णय लेने के लिए अधिकृत है. सीएम सोरेन ने प्रोजेक्ट बिल्डिंग में निरीक्षण के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की.

सीएम हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 10:42 PM IST

रांचीः प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम मंदिर के दरवाजे खोलने को लेकर इस बाबत बनाई गई समिति निर्णय लेगी. यह समिति निर्णय लेने के लिए पूरी तरह से अधिकृत है. प्रोजेक्ट बिल्डिंग में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह मामला समिति के पास है और वह तय करेगी कि क्या करना है.

वहीं 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सरकारी अवकाश के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में इस दिन राजकीय अवकाश रहेगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल राज्य होने की वजह से यह डिमांड स्वभाविक है.

यह भी पढ़ेंः प्रशासन की गलती का खामियाजा उमंग सिंघार को उठाना पड़ा: कांग्रेस

राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस टेस्टिंग बढ़ाने पर है और यह प्रक्रिया जारी है.उन्होंने कहा कि हर मामले पर सरकार अपडेट ले रही है.

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर सरकार कोई भी कड़ा निर्णय ले सकती है. प्रोजेक्ट बिल्डिंग आने से पहले मुख्यमंत्री ने एचईसी इलाके में खुद गाड़ी ड्राइव कर मुआयना किया और अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंच गए.

इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि घर से निकलकर केवल ऑफिस के चहारदीवारी में पैक नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आसपास इलाकों पर भी नजर होनी चाहिए.


रांचीः प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम मंदिर के दरवाजे खोलने को लेकर इस बाबत बनाई गई समिति निर्णय लेगी. यह समिति निर्णय लेने के लिए पूरी तरह से अधिकृत है. प्रोजेक्ट बिल्डिंग में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह मामला समिति के पास है और वह तय करेगी कि क्या करना है.

वहीं 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सरकारी अवकाश के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में इस दिन राजकीय अवकाश रहेगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल राज्य होने की वजह से यह डिमांड स्वभाविक है.

यह भी पढ़ेंः प्रशासन की गलती का खामियाजा उमंग सिंघार को उठाना पड़ा: कांग्रेस

राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस टेस्टिंग बढ़ाने पर है और यह प्रक्रिया जारी है.उन्होंने कहा कि हर मामले पर सरकार अपडेट ले रही है.

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर सरकार कोई भी कड़ा निर्णय ले सकती है. प्रोजेक्ट बिल्डिंग आने से पहले मुख्यमंत्री ने एचईसी इलाके में खुद गाड़ी ड्राइव कर मुआयना किया और अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंच गए.

इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि घर से निकलकर केवल ऑफिस के चहारदीवारी में पैक नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आसपास इलाकों पर भी नजर होनी चाहिए.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.