ETV Bharat / state

हेल्थ सर्वे और एंटीजन जांच का सीएम सोरेन ने किया शुभारंभ, ग्रामीण इलाकों में चलाया जाएगा अभियान

झारखंड के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्राम स्तर पर हेल्थ सर्वे और रैपिड एंटीजन जांच कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि संक्रमण के इस दौर में लोगों की समस्याओं को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है.

Chief Minister Hemant Soren inaugurates health survey and antigen screening program at village level
गांव स्तर पर हेल्थ सर्वे और एंटीजन जांच कार्यक्रम का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया शुभारंभ
author img

By

Published : May 25, 2021, 6:24 AM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवासीय कार्यालय से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर ग्राम स्तर पर हेल्थ सर्वे और रैपिड एंटीजन जांच कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में है. गांवों में रहने वाले लोगों की मानसिक स्थिति, बीमारी और पीड़ा को जानने के लिए ग्राम स्तर पर हेल्थ सर्वे अभियान चलाया जाएगा. हेल्थ सर्वे अभियान का ऑनलाइन शुभारंभ के बाद रांची जिले की टीम को सर्वे और रैपिड एंटीजन जांच के लिए किट मुहैया कराई गई.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में बढ़ सकता है स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह, कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों ने सीएम को दिए सुझाव

डोर टू डोर पहुंचेंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता

कार्यक्रम के तहत गठित टीम की ओर से घर-घर पहुंच कर लोगों की स्वास्थ्य जांच और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. सरकार की स्वास्थ्य सुविधाएं आमजन तक पहुंचाई जाएंगी. इस कार्यक्रम में मुखिया, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, एएनएम, जेएसएलपीएस की दीदियां, सहिया सहित अन्य फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के सहयोग से कार्यक्रम के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा.

महामारी की रोकथाम सरकार की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि संक्रमण के इस दौर में लोगों की समस्याओं को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर संक्रमण का खात्मा करेंगे. इस बार का संक्रमण काफी घातक है. जानकारी के अभाव में लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षित रखने को लेकर हेल्थ सर्वे कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम स्तर पर सर्वे और रैपिड एंटीजन जांच कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गठित टीम के सदस्यों को ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग के बाद टीम के सदस्य स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को सुरक्षित करने में अपनी भूमिका निभाएंगे.

कोरोना नियंत्रण मामले में झारखंड की स्थिति अच्छी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड प्रदेश की 75 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र में रहती है. उन्होंने कहा कि हमें उन तक हर हाल में पहुंचना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार कार्ययोजना बनाते हुए संक्रमण से लड़ाई जारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण नियंत्रण के मामले में देश के कई समृद्ध और अग्रणी राज्यों से बेहतर स्थिति में हैं. सीमित संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए राज्य सरकार आगे बढ़ रही है और हर हाल में राज्य के सवा तीन करोड़ लोगों तक वैक्सीन पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है.

कोरोना के खतरे से ग्रामीण जनता को बचाना हैः बन्ना गुप्ता
दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ग्राम स्तर पर सर्वे और रैपिड एंटीजन जांच कार्यक्रम को सकारात्मक पहल बताया और कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी की संकट से गांवों को बचाना है. इसको लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. कार्यक्रम के दौरान दुमका, जमशेदपुर और बोकारो में गठित टीम के साथ मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाद भी किया.

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवासीय कार्यालय से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर ग्राम स्तर पर हेल्थ सर्वे और रैपिड एंटीजन जांच कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में है. गांवों में रहने वाले लोगों की मानसिक स्थिति, बीमारी और पीड़ा को जानने के लिए ग्राम स्तर पर हेल्थ सर्वे अभियान चलाया जाएगा. हेल्थ सर्वे अभियान का ऑनलाइन शुभारंभ के बाद रांची जिले की टीम को सर्वे और रैपिड एंटीजन जांच के लिए किट मुहैया कराई गई.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में बढ़ सकता है स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह, कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों ने सीएम को दिए सुझाव

डोर टू डोर पहुंचेंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता

कार्यक्रम के तहत गठित टीम की ओर से घर-घर पहुंच कर लोगों की स्वास्थ्य जांच और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. सरकार की स्वास्थ्य सुविधाएं आमजन तक पहुंचाई जाएंगी. इस कार्यक्रम में मुखिया, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, एएनएम, जेएसएलपीएस की दीदियां, सहिया सहित अन्य फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के सहयोग से कार्यक्रम के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा.

महामारी की रोकथाम सरकार की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि संक्रमण के इस दौर में लोगों की समस्याओं को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर संक्रमण का खात्मा करेंगे. इस बार का संक्रमण काफी घातक है. जानकारी के अभाव में लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षित रखने को लेकर हेल्थ सर्वे कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम स्तर पर सर्वे और रैपिड एंटीजन जांच कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गठित टीम के सदस्यों को ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग के बाद टीम के सदस्य स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को सुरक्षित करने में अपनी भूमिका निभाएंगे.

कोरोना नियंत्रण मामले में झारखंड की स्थिति अच्छी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड प्रदेश की 75 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र में रहती है. उन्होंने कहा कि हमें उन तक हर हाल में पहुंचना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार कार्ययोजना बनाते हुए संक्रमण से लड़ाई जारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण नियंत्रण के मामले में देश के कई समृद्ध और अग्रणी राज्यों से बेहतर स्थिति में हैं. सीमित संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए राज्य सरकार आगे बढ़ रही है और हर हाल में राज्य के सवा तीन करोड़ लोगों तक वैक्सीन पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है.

कोरोना के खतरे से ग्रामीण जनता को बचाना हैः बन्ना गुप्ता
दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ग्राम स्तर पर सर्वे और रैपिड एंटीजन जांच कार्यक्रम को सकारात्मक पहल बताया और कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी की संकट से गांवों को बचाना है. इसको लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. कार्यक्रम के दौरान दुमका, जमशेदपुर और बोकारो में गठित टीम के साथ मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाद भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.