रांची: राजधानी रांची के कांटा टोली में फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, लेकिन निर्माण की गति कछुए के चाल की तरह है. ऊपर से डायवर्सन रोड के नाम पर खानापूर्ति की गई है. इस वजह से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बन रहे फ्लाईओवर को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
बिना ट्रैफिक डायवर्ट किए निर्माण कार्य में तेजी संभव नहीं
मुख्यमंत्री रघुवार दास चाहते हैं कि कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो लेकिन सबसे बड़ा सवाल है, कि पूर्व में कई बार यह बात सामने आई है कि बिना ट्रैफिक को डायवर्ट किए तेज गति से निर्माण कार्य संभव नहीं है. इसे लेकर पूर्व में कई बैठकें भी हो चुकी है. कई बार ट्रैफिक डाइवर्ट करने का प्लान भी तैयार किया गया था. इसके लिए तारीख की भी घोषणा हुई थी, लेकिन नतीजा असफल रहा.
समीक्षा बैठक में नगर विकास मंत्री सी पी सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, पथ सचिव के के सोन, रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे, जुडको और एनएचएआई के अधिकारी और संवेदक के प्रतिनिधि मौजूद रहे.