ETV Bharat / state

फ्लाईओवर निर्माण का डेडलाइन नहीं हुआ तय, सीएम ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश - ईटीवी झारखंड न्यूज

रांची के कांटा टोली में फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, जिसके निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि आम लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े.

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 6:52 PM IST

रांची: राजधानी रांची के कांटा टोली में फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, लेकिन निर्माण की गति कछुए के चाल की तरह है. ऊपर से डायवर्सन रोड के नाम पर खानापूर्ति की गई है. इस वजह से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बन रहे फ्लाईओवर को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांटा टोली और रातू रोड फ्लाईओवर को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि आम लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने कांटा टोली फ्लाईओवर के डायवर्सन को गुणवत्तापूर्ण निर्माण का निर्देश दिया.मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव के कारण फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि आगे चलकर लोगों को जाम का सामना ना करना पड़े. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखने के निर्देश दिए.

बिना ट्रैफिक डायवर्ट किए निर्माण कार्य में तेजी संभव नहीं
मुख्यमंत्री रघुवार दास चाहते हैं कि कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो लेकिन सबसे बड़ा सवाल है, कि पूर्व में कई बार यह बात सामने आई है कि बिना ट्रैफिक को डायवर्ट किए तेज गति से निर्माण कार्य संभव नहीं है. इसे लेकर पूर्व में कई बैठकें भी हो चुकी है. कई बार ट्रैफिक डाइवर्ट करने का प्लान भी तैयार किया गया था. इसके लिए तारीख की भी घोषणा हुई थी, लेकिन नतीजा असफल रहा.
समीक्षा बैठक में नगर विकास मंत्री सी पी सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, पथ सचिव के के सोन, रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे, जुडको और एनएचएआई के अधिकारी और संवेदक के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

रांची: राजधानी रांची के कांटा टोली में फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, लेकिन निर्माण की गति कछुए के चाल की तरह है. ऊपर से डायवर्सन रोड के नाम पर खानापूर्ति की गई है. इस वजह से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बन रहे फ्लाईओवर को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांटा टोली और रातू रोड फ्लाईओवर को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि आम लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने कांटा टोली फ्लाईओवर के डायवर्सन को गुणवत्तापूर्ण निर्माण का निर्देश दिया.मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव के कारण फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि आगे चलकर लोगों को जाम का सामना ना करना पड़े. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखने के निर्देश दिए.

बिना ट्रैफिक डायवर्ट किए निर्माण कार्य में तेजी संभव नहीं
मुख्यमंत्री रघुवार दास चाहते हैं कि कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो लेकिन सबसे बड़ा सवाल है, कि पूर्व में कई बार यह बात सामने आई है कि बिना ट्रैफिक को डायवर्ट किए तेज गति से निर्माण कार्य संभव नहीं है. इसे लेकर पूर्व में कई बैठकें भी हो चुकी है. कई बार ट्रैफिक डाइवर्ट करने का प्लान भी तैयार किया गया था. इसके लिए तारीख की भी घोषणा हुई थी, लेकिन नतीजा असफल रहा.
समीक्षा बैठक में नगर विकास मंत्री सी पी सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, पथ सचिव के के सोन, रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे, जुडको और एनएचएआई के अधिकारी और संवेदक के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

Intro:फ्लाईओवर निर्माण का डेडलाइन नहीं हुआ तय, सीएम ने काम में तेजी लाने का दिया निर्देश

रांची

राजधानी रांची के कांटा टोली में फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है लेकिन निर्माण की गति कछुए के चाल की तरह है। ऊपर से डायवर्सन रोड के नाम पर खानापूर्ति की गई है। इस वजह से कारण राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांटा टोली और रातू रोड फ्लाईओवर को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने, समस्याओं का निपटारा और निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि आम लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने कांटा टोली फ्लाईओवर के डायवर्सन को गुणवत्तापूर्ण निर्माण का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव के कारण फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू किया गया है ताकि आगे चलकर लोगों को जाम का सामना ना करना पड़े। लेकिन निर्माण कार्य के कारण दिक्कतों का आना लाजमी है लेकिन सरकार की यह जिम्मेवारी है कि व्यवस्था ऐसी हो कि लोगों को कम से कम परेशानी उठानी पड़े। सुरक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए।

Body:बिना ट्रैफिक डायवर्ट किए निर्माण कार्य में तेजी संभव नहीं


मुख्यमंत्री चाहते हैं कि कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि पूर्व में कई बार यह बात सामने आई है कि बिना ट्रैफिक को डायवर्ट किए तेज गति से निर्माण कार्य संभव नहीं है। इसको लेकर पूर्व में कई बैठकें भी हो चुकी हैं। कई बार ट्रैफिक डाइवर्ट करने का प्लान भी तैयार किया गया था। इसके लिए तारीख की भी घोषणा हुई थी लेकिन वही ढाक के तीन पात। जाहिर सी बात है कि बिना ट्रैफिक को डायवर्ट किए कांटा टोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से करना संभव नहीं है।


Conclusion:समीक्षा बैठक में नगर विकास मंत्री सी पी सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, पथ सचिव के के सोन, रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे, जुडको और एनएचएआई के अधिकारी और संवेदक के प्रतिनिधि शामिल थे।
Last Updated : Jun 14, 2019, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.