रांची: बोकारो जिला अंतगर्त बेरमो विधानसभा क्षेत्र के जरीडीह प्रखंड के मांझीडीह निवासी शनिचर सोरेन तकरीबन 6 महीने से गंभीर बीमारी से ग्रसित है. बोकारो जर्नल अस्पताल में इनके इलाज के दौरान काफी खर्च हुआ. जिसकी भरपाई जमीन बेच कर की गई. अब इन्हें रांची स्थित रिम्स को रेफर कर दिया गया है, जहां सोरेन के इलाज में अनिमियता बरती जा रही है, जिससे स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो के अध्यक्ष हीरा लाल मांझी ने सीएम हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को ट्विटर के जरिए इस मामले से अवगत कराया गया है. साथ ही बेहतर इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई गई है. वहीं, इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने त्वरित संझान लेते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री हीरालाल मांझी में जांच करने का आदेश दिया है. साथी उक्त मामले में बोकारो डीसी को भी आदेश दिया है कि गंभीर बीमारी अगर असाध्य रोग योजना के अंतर्गत आच्छादित है तो कृपया शनिचर जी को उचित मदद पहुंचाते भी हुए सूचित करें.
ये भी पढ़ें: कोल ब्लॉक नीलामी मामले पर केंद्र सरकार कर रही है मनमानी: मंत्री रामेश्वर उरांव
बता दें कि राज्य के लाेगों से सीधे जुड़े रहने के के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीटर का सहारा लिया है. लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीएम के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर जानकारी दे रहे हैं और मुख्यमंत्री तत्काल इसे संज्ञान में लेकर संबंधित डीसी के ऑफिशियल ट्वीटर पर भेज देते हैं. संबंधित डीसी भी ट्वीट कर समस्या का समाधान होते ही इसकी जानकारी मुख्यमत्री को देते हैं.