रांची: राजधानी के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समीप 23 फरवरी की अहले सुबह रन-ओ-थॉन का आयोजन फिट इंडिया के तहत किया गया. इसे कार्यक्रम की मेजबानी राज्य सरकार के पर्यटन-खेल संस्कृति विभाग ने की थी.
इस कार्यक्रम में देश विदेश के कई धावक मैराथन दौड़ में शामिल हुए थे, तो वहीं शहर के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों और देश के राज्यों से भी लोग पहुंचे थे. लगभग 7 हजार प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने अलग-अलग जगहों और राज्य से पहुंचे थे.
ये भी देखें- बाबूलाल मरांडी हुए एक्सपोज, बॉरो प्लेयर के सहारे सदन में है बीजेपी: सत्ता पक्ष
जिसमें राज्य के कई आईएस-आईपीएस ने भी दौड़ लगायी. आईजी साकेत कुमार जैसे अधिकारी भी इस आयोजन का हिस्सा बने. दुमका एसपी वाईएस रमेश और उनकी पत्नी इस प्रतियोगिता में 21 किलोमीटर की दौड़ में विजेता बने, तो उनके बेटे ने 5 किलोमीटर दौड़ को पूरी की. सीएम हेमंत सोरेन ने इन्हें सम्मानित किया है.
इस प्रतियोगिता में शामिल सभी विजेता प्रतिभागियों को सीएम हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया है. गौरतलब है कि फिट इंडिया के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में सात हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें कई आईएएस और आईपीएस भी शामिल थे.