ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, झारखंड के हिस्से की 312 करोड़ रुपए जारी करने का किया आग्रह - jharkhand news

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सीएम हेमंत से केंद्र सरकार से पूरक पोषाहार मद में अनुशंसित 312 करोड़ जारी करने का आग्रह किया है.

CM Hemant letter to PM Modi
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 6:30 PM IST

रांची: झारखंड में कुपोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रही राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से 15वें वित्त आयोग के तहत अनुशंसित राशि को जारी करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संबंध में पीएम मोदी को पत्र लिखकर आयोग द्वारा पूरक पोषाहार मद में अनुशंसित 312 करोड़ जारी करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें- नमाज विवाद पर सीएम का बीजेपी पर तंज, मन में राक्षस है तो सभी दिखेंगे दुश्मन

यह राशि 2020-21 की है, जिसमें पूरक पोषाहार के लिए सामान्य आवंटन के अतिरिक्त 7,735 करोड़ झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों के लिए अनुसंशित की गई है. पीएम को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में कुपोषण की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि NFHS-4 सर्वे में झारखंड में भयावह तश्वीर सामने आई है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार अपने संसाधनों से 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषाहार कार्यक्रम के अतिरिक्त इच्छुक बच्चों को सप्ताह में 06 दिन अंडा एवं अन्य प्रोटीनयुक्त भोजन देने पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री को झारखंड में अनुसूचित जाति जनजाति की बहुतायत और इनमें कुपोषण पीड़ितों की संख्या को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2020-21 और 2021-22 की राशि विमुक्त करने का आग्रह किया है. जिससे कुपोषण के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में कोई बाधा नहीं पहुंचे.

CM Hemant letter to PM Modi
सीएम हेमंत सोरेन का पत्र
CM Hemant letter to PM Modi
सीएम हेमंत सोरेन का पत्र
झारखंड में सर्वाधिक है कुपोषण

झारखंड में कुपोषण एक बहुत बड़ी समस्या है जिस पर काबू पाना एक बड़ी चुनौती है. राष्ट्रीय पोषण सर्वेक्षण के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में सर्वाधिक कुपोषित बच्चे झारखंड में हैं, जो 42.2% है. एनीमिया से झारखंड के 69% बच्चे और 65 % महिलाएं प्रभावित हैं. यूनिसेफ रिपोर्ट के अनुसार देश में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में लगभग आधे कुपोषण के शिकार हैं. वहीं, झारखंड में 43% बच्चे कम वजन के हैं जबकि 29% गंभीर रूप से कुपोषित हैं. वह अपनी आयु की तुलना में काफी दुबले और नाटे हैं. कुपोषण के कारण इनकी शारिरिक, मानसिक एवं प्रतिरक्षा प्रणाली के विकास के लिए जो आवश्यक पोषक तत्व उन्हें मिलनी चाहिए वह उन्हें नहीं मिल पाया है.

रांची: झारखंड में कुपोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रही राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से 15वें वित्त आयोग के तहत अनुशंसित राशि को जारी करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संबंध में पीएम मोदी को पत्र लिखकर आयोग द्वारा पूरक पोषाहार मद में अनुशंसित 312 करोड़ जारी करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें- नमाज विवाद पर सीएम का बीजेपी पर तंज, मन में राक्षस है तो सभी दिखेंगे दुश्मन

यह राशि 2020-21 की है, जिसमें पूरक पोषाहार के लिए सामान्य आवंटन के अतिरिक्त 7,735 करोड़ झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों के लिए अनुसंशित की गई है. पीएम को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में कुपोषण की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि NFHS-4 सर्वे में झारखंड में भयावह तश्वीर सामने आई है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार अपने संसाधनों से 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषाहार कार्यक्रम के अतिरिक्त इच्छुक बच्चों को सप्ताह में 06 दिन अंडा एवं अन्य प्रोटीनयुक्त भोजन देने पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री को झारखंड में अनुसूचित जाति जनजाति की बहुतायत और इनमें कुपोषण पीड़ितों की संख्या को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2020-21 और 2021-22 की राशि विमुक्त करने का आग्रह किया है. जिससे कुपोषण के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में कोई बाधा नहीं पहुंचे.

CM Hemant letter to PM Modi
सीएम हेमंत सोरेन का पत्र
CM Hemant letter to PM Modi
सीएम हेमंत सोरेन का पत्र
झारखंड में सर्वाधिक है कुपोषण

झारखंड में कुपोषण एक बहुत बड़ी समस्या है जिस पर काबू पाना एक बड़ी चुनौती है. राष्ट्रीय पोषण सर्वेक्षण के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में सर्वाधिक कुपोषित बच्चे झारखंड में हैं, जो 42.2% है. एनीमिया से झारखंड के 69% बच्चे और 65 % महिलाएं प्रभावित हैं. यूनिसेफ रिपोर्ट के अनुसार देश में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में लगभग आधे कुपोषण के शिकार हैं. वहीं, झारखंड में 43% बच्चे कम वजन के हैं जबकि 29% गंभीर रूप से कुपोषित हैं. वह अपनी आयु की तुलना में काफी दुबले और नाटे हैं. कुपोषण के कारण इनकी शारिरिक, मानसिक एवं प्रतिरक्षा प्रणाली के विकास के लिए जो आवश्यक पोषक तत्व उन्हें मिलनी चाहिए वह उन्हें नहीं मिल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.